Ad

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के PDIL कर्मियों को १०% का लाभांश

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड PDILकर्मियों को १०% का लाभांश
पीडीआईएल ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार को लाभांश चेक पेश किया |
उर्वरक विभाग के सार्वजनिक प्रतिष्ठान प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल) ने आज रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार को लाभांश चेक प्रस्तुत किया। पीडीआईएल के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक श्री एस. वेंकटेश्वर ने रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्री निहाल चंद, उर्वरक विभाग के सचिव श्री जुगल किशोर महापात्र तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में श्री अनंत कुमार को चेक प्रदान किया। पीडीआईएल को 2013-14 में कुल 72.61 करोड़ रुपए की आय हुई है तथा 1.94 करोड़ रुपए कर-पूर्व लाभ हुआ है। पीडीआईएल ने प्रदत्त पूंजी पर 10 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। लाभांश राशि 1.73 करोड़ रुपए की होगी। पीडीआईएल पिछले सात वर्षों से लगातार लाभांश दे रही है।
फोटो कैप्शन
The Projects & Development India Limited (PDIL), a PSU under Department of Fertilizers, presenting a dividend cheque to the Union Minister for Chemicals and Fertilizers, Shri Ananthkumar, in New Delhi on September 03, 2014.