Ad

Tag: Ministry of Chemicals and Fertilizers

Trade Margins Capped at 70% ;Oxygen Concentrators

(Delhi,4th June)Trade Margins Capped at 70% ;Oxygen Concentrators
As per information collected by the government, margin at the level of distributor currently ranges up to 198%.
NPPA has capped the Trade Margin up to 70% on Price to Distributor (PTD) level on Oxygen Concentrators. Earlier, in February 2019 NPPA had successfully capped the Trade Margin on Anti-cancer Drugs. Based on the notified Trade Margin, NPPA has instructed the manufacturers / importers to report revised MRP within three days. Revised MRPs will be informed in public domain within a week by NPPA.
Every retailer, dealer, hospital and institution shall display price list as furnished by the manufacturer, on a conspicuous part of the business premises in a manner so as to be easily accessible to any person wishing to consult the same.
The manufacturers / importers not complying with the revised MRP after Trade Margin capping, shall be liable to deposit the overcharged amount along with interest @15% and penalty up to 100% under the provisions of the Drugs (Prices Control) Order, 2013 read with Essential Commodities Act, 1955. State Drug Controllers (SDCs) shall monitor the compliance of the order to ensure that no manufacturer, distributer, retailer shall sell Oxygen Concentrators to any consumer at a price exceeding the revised MRP, to prevent instances of black-marketing.
The Order shall be applicable up to 30th November 2021, subject to review.

NFL to Train Youth With ITI

(New Delhi)
National Fertilizers Limited -NFL has started tying up with Industrial Training Institutes (ITI) located near to its plants to train youth in various trades so as to enhance the chances of their employbility in heavy and process industry.
The Nangal plant of the company in Punjab has signed an Memorandum of Understanding (MoU) with ITI, Nangal to train youth in 12 trades. The students will be skilled under Dual System of Training Scheme under which they will learn theoretical skills in the institute and on-the-job training in NFL Nangal plant.
The MoU was exchanged between Ms Renu R P Singh DGM (HR) I/c, NFL Nangal unit and Sh Lalit Mohan, Principal of ITI, Nangal.
NFL has five gas based Ammonia-Urea plants viz. Nangal & Bathinda plants in Punjab, Panipat plant in Haryana and two plants at Vijaipur at District Guna, in Madhya Pradesh.

यूरिया खाद की कमी के षड्यंत्र कारी प्रचारअभियान को रोकते हुए पर्याप्त यूरिया की उपलब्धता का दावा

[नई दिल्ली]यूरिया खाद की कमी के षड्यंत्र कारी प्रचारअभियान को रोकते हुए पर्याप्त यूरिया की उपलब्धता का दावा देश में यूरिया खाद की कमी का षड्यंत्र कारी
रसायन और उर्वरक मंत्रालय इस विषय देश में यूरिया की आपूर्ति और उपलब्‍धता के बारे में जारी आंकड़े निम्न हैं
रबी फसल 2014-15 के लिए
जनवरी 2015 में पूरे देश में अनुमानित
2941.54 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आवश्‍कता थी और
2959.20 हजार मीट्रिक टन की आपूर्ति योजना थी। जनवरी महीने में कुल
2259.19 हजार मीट्रिक टन यूरिया देशभर में भिजवाया गया। 31 जनवरी, 2015 को शुरूआती स्‍टॉक सहित
3234.33 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्‍ध था। राज्‍यवार वितरण अनुसूची में दिया गया है
।[अ]आवश्यकता ==२९४१.५४[आ]सप्लाई प्लान २९५९.२०[इ]जनवरी का ओपनिंग स्टॉक १४३.४२[ई]३१ जनवरी तक दिया जा चुका २९६०.४०[उ]३१ जनवरी तक उपलब्धतता =१४३.
गौरतलब है कि हरियाणा में मात्र १०० दिन पूर्व गठित मनोहर लाल खट्टर की सरकार के खिलाफ यूरिया कि कमी को लेकर बाकायदा अभियान चलाया गया उस समय भी प्रदेश सरकार नेइसे क्रतिम षड्यंत्र करी कमी बताया था |आज के आंकड़ें उसी की पुष्टि हैं |इन आकड़ों के अनुसार हरियाण में मांग से ज्यादा यूरिया दिया जा रहा है और अभी भी पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध बताय गया है |यूं पी में भी यूरिया की काला बाजारी के अनेकों मामले सामने आ चुके हैं
[१]हरियाणा ===[अ]आवश्यकता ==२३०[आ]सप्लाई प्लान ==२३०.१२[इ]१ जनवरी को ओपनिंग स्टॉक==१.६६[ई]३१ जनवरी तक दिया जा चूका ==२४३.५४[उ]३१ जनवरी तक उपलब्धतता =१.६६
[२]उत्तर प्रदेश =[अ]७५०[आ]७५०.३६[इ]३०.८८[ई] ७०९.६३[उ]३०.८८

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के PDIL कर्मियों को १०% का लाभांश

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड PDILकर्मियों को १०% का लाभांश
पीडीआईएल ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार को लाभांश चेक पेश किया |
उर्वरक विभाग के सार्वजनिक प्रतिष्ठान प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल) ने आज रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार को लाभांश चेक प्रस्तुत किया। पीडीआईएल के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक श्री एस. वेंकटेश्वर ने रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्री निहाल चंद, उर्वरक विभाग के सचिव श्री जुगल किशोर महापात्र तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में श्री अनंत कुमार को चेक प्रदान किया। पीडीआईएल को 2013-14 में कुल 72.61 करोड़ रुपए की आय हुई है तथा 1.94 करोड़ रुपए कर-पूर्व लाभ हुआ है। पीडीआईएल ने प्रदत्त पूंजी पर 10 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। लाभांश राशि 1.73 करोड़ रुपए की होगी। पीडीआईएल पिछले सात वर्षों से लगातार लाभांश दे रही है।
फोटो कैप्शन
The Projects & Development India Limited (PDIL), a PSU under Department of Fertilizers, presenting a dividend cheque to the Union Minister for Chemicals and Fertilizers, Shri Ananthkumar, in New Delhi on September 03, 2014.