Ad

“आप”के वैट के वेट ने दिल्ली की आम जनता का”तेल”निकाला

[नई दिल्ली]”आप” के वैट के वेट ने दिल्ली की आम जनता का तेल निकाला | देश में तेल सस्ता मगर दिल्ली में हो गया महंगा
केंद्र सरकार के अधीन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामो में भारी कमी करके देश भर में राहत देने का प्रयास किया मगर दिल्ली में बढ़ाये गए वैट के फलस्वरूप राहत राशि दिल्ली की प्रदेश सरकार के खातों में चली गई है| यह राहत तो गई सो गई इसके अतिरिक्त ०.२८ प्रति लीटर भी रेट्स बढ़ा दिए गए हैं |
सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दावा किया था कि वैट की नई दरो के कारण दिल्ली में तेल के भाव नहीं बढ़ेंगे लेकिन डीजल और पेट्रोल में २०% से २५% तक बढोत्र्री के प्रभाव सामने आ गए हैंअब तेल २ रुपये कम होने के बजाय ०.२८ रुपये बढ़ा दिया गया है|वैसे हरियाणा और पंजाब जैसे समर्थ प्रदेशों में भी डीजल पर वैटबढ़ा कर खजाने को भरने का प्रयास किया गया है लेकिन आम आदमी पार्टी शुरू से ही इस प्रकार की वृद्धि का विरोध करती आई है ऐसे मुद्दों को लेकर आंदोलन करती आई है इसीलिए अब इस प्रकार के सियासी खेलों के लिए पार्टी की आलोचना होना स्वाभाविक ही है