Ad

भारत के प्रधानमंत्री ने चंगेज खान और बाबर के मंगोलिया में लैंड करके आज एक और इतिहास रचा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया में लैंड करके आज एक और इतिहास रच दिया है |
बर्बरता की हदें पार करके इतिहास रचने वाले चंगेज खान के मंगोलिया में जाने वाले नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधान मंत्री बन गए हैं| प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मंगोलिया पहुंच कर हेलो ट्वीट किया है पीएमओ ने ट्वीट में लिखा “किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मंगोलिया यात्रा अब शुरू होती है” मंगोलिया से भारत के बेहद पुराने रिश्ते हैं |भारत पर आक्रमण में चंगेज खान से लेकर बाबर और मंगोलिया में बौद्ध धर्म के प्रचार में भारत के चक्रवर्ती सम्राट अशोक का योगदान ऐतिहासिक धरोहर है|
यह देश चीन और रूस के बीच स्थित है जिसकी आबादी लगभग २९ लाख है।जिनमे से आधी आबादी बौद्ध हैयहाँ इस्लाम के अलावा ईसाई और शामनिस्ट भी हैं।मंगोलिया के एक दिवसीय दौरे की शुरुआत मोदी उलन बटार में गंदन मठ के मुख्य महंत को बोधि वृक्ष का पौधा भेंट करके करेंगे।गौरतलब है कि उलन बटार नाम से दिल्ली में पालम के समीप एक बस्ती है | यहाँ भी अनेकों समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।
भारत के पीएम के सम्मान में संसद रविवार को भी खुलेगी।
उलन बटार में भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे|
इसके अलावा पी एम के चीन से टेक ऑफ़ करते समय पी एम ओ ने ट्वीट किया है अलविदा चीन+गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए मेरी ओर से आभार। हमेशा अनुराग के साथ अपनी यात्रा को याद रखूंगा।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi arrives at Chinggis Khan International Airport, in Ulaanbaatar, Mongolia on May 16, 2015.