Ad

बाल विज्ञानं कोंग्रेस ३ सितम्बर से शुरू होगी

बाल विज्ञानं कोंग्रेस अब बीस साल की जवान हो गई है| १३ ब्लाक्स में ३ सितम्बर से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा
मेरठ की ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की तिथि घोषित कर दी है मेरठ के माध्यमिक स्कुलो और सी.बी.एस.सी .का समन्वयन राजकीय इंटर कोलेज के रवि प्रकाश और एस.एस.दी बोयज इंटर कोलेज के कमलेश चन्द शर्मा जबकि बेसिक स्कूल्स का समन्वयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरहेदा के मोहमद मतीन अंसारी करेंगे \१३नगर ब्लाक्स में ३ सितम्बर से लेकर ११ अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलेगा|.
जिले की सबसे पहली ब्लाक स्तर कार्यशाला मवाना,हस्तिनापुर,और परीक्षित गढ़ की एकसाथ हस्तिनापुर के श्री आत्मानंद जैन इंटर कोलेज में ३० अगस्त को प्रात: १० बजे आयोजित होगी.
जिला विद्यालय निरीक्षिक मेरठ श्री शिवकुमार ओझा + बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जीवेन्द्र सिंह एरी द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है
बाल विज्ञानं कोंग्रेस के जिला संयोजक,मेरठ दीपक शर्मा के अनुसार उर्जा संभावनाएं और सरंक्षण पर यह कार्यक्रम आधारित होगा