Ad

युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने को विद्या नॉलेज पार्क+स्पीक मैके एक मंच पर आये

[मेरठ]युवाओं को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ने के लिए विद्या नॉलेज पार्क+स्पीक मैके एक मंच पर आये |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल (आई. बी. वल्र्ड और कैम्ब्रिज इन्टरनेषनल स्कूल) +स्पीक मैकेय आर्गनाइजेषन में गठबंधन हुआ जिसके अंतर्गत विद्यार्थियो की रूचि अपनी भारतीय संस्कृति और कला क्षेत्र मे बनाये रखने के लिये प्रयास किये जायेंगे
सोसाइटी फाॅर प्रमोषन आॅफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड संस्कृति [ स्पीक मैकेय के साथ भारत के कला क्षेत्र की जानी मानी हस्तियाॅ जुडी हुर्ह है। विद्या काॅलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सोैरभ जैन जब से इस संस्था के साथ जुडने का कारण पूछा गया तो उनका कहना था हमारे युवा वर्ग को हमारी संस्कुति के साथ जोडने के लिये ये कदम उठाया गया है| उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्या ग्लोबल स्कूल मे समय समय पर इस संस्था के माध्यम से होने वाले कार्यक्रमो के द्धारा हमे अपनी कला को देखने व समझने के लिये अवसर मिलते रहेगे।
अपनी संस्कृति व कला को अपना सम्मान समर्पित करते हुए काॅलेज मे आज दिंनाक 10.09.2014 को एक संगीत संघ्या का आयोजन भी किया गया जिसमे संगीतज्ञ उस्ताद गुलाम कादर नियाजी ने अपनी मधुर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस संघ्या मे विद्या नाॅलेज पार्क का पुरा परिवार उपस्थित रहा। चैयरमेन सुरेन्द्र कुमार जैन +वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप कुमार जैन +एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सोैरभ जैन ने कलाकारों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था की प्रबन्धक कमेटी+प्रधानाचार्य + पी0वाई0पी0 काॅर्डिनेटर बलजीत कौर ने कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया + प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने श्री नियाजी को शाॅल व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया सभी सह कलाकारों को भी उपहार भेंट किये गये।
कार्यक्रम का संचालन विद्या नाॅलेज पार्क के डीन स्टूडेंट अफेयर्स श्री रोहित खोखर व स्पीक मैकेय कार्डिनेटर श्रीमती मिषा रावल कपूर के द्धारा किया गया।