Ad

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में २९४ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये गए

राष्ट्रीय बाल विज्ञानं कांग्रेस के बाराबंकी में आयोजित तीन दिवसीय सम्मलेन का शनिवार को विधिवत समापन हुआ|
इसमें प्रदेश के ७५ जिलों से २९४ प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए इन प्रोजेक्ट्स में से सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स को राष्ट्रीय सम्मलेन में प्रस्तुत किया जायेगा|यह राष्ट्रीय सम्मलेन दिसंबर २०१२ में बाराबंकी में होगा| थीम एनर्जी एक्स्प्लोर ,हार्नेस एंड कांसेर्वे [energy explore,harness and conserve]पर आधारित इस यौजना में बाल वैज्ञानिकों ने बिजली+पानी+उर्जा आदि विषयों पर सराहनीय प्रोजेक्ट्स प्रस्तुतु करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया| इसमें मेरठ की दो प्रतिभाओं का भी चयन किया गया |
इस योजना के उदघाटनकर्ता पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अबुल कलाम के अलावा सी एम् नौटियाल [बी एस आई. पी].+सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिं आदि ने भी बाल वैज्ञानिकों का मार्ग दर्शन किया|

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में २९४ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये गए

Comments

  1. To just about anyone who says those sounds head devices are worth the money: you are generally bamboozled. Get a new Sony facilities monitor dj earphones instead.

  2. A buddy of mine has just one idenical to this one particular, but his is red over white that has a black vinyl leading. These ended up H code cars!