Ad

Tag: राष्ट्रीय बाल विज्ञानं कांग्रेस

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में २९४ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये गए

राष्ट्रीय बाल विज्ञानं कांग्रेस के बाराबंकी में आयोजित तीन दिवसीय सम्मलेन का शनिवार को विधिवत समापन हुआ|
इसमें प्रदेश के ७५ जिलों से २९४ प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए इन प्रोजेक्ट्स में से सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स को राष्ट्रीय सम्मलेन में प्रस्तुत किया जायेगा|यह राष्ट्रीय सम्मलेन दिसंबर २०१२ में बाराबंकी में होगा| थीम एनर्जी एक्स्प्लोर ,हार्नेस एंड कांसेर्वे [energy explore,harness and conserve]पर आधारित इस यौजना में बाल वैज्ञानिकों ने बिजली+पानी+उर्जा आदि विषयों पर सराहनीय प्रोजेक्ट्स प्रस्तुतु करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया| इसमें मेरठ की दो प्रतिभाओं का भी चयन किया गया |
इस योजना के उदघाटनकर्ता पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अबुल कलाम के अलावा सी एम् नौटियाल [बी एस आई. पी].+सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिं आदि ने भी बाल वैज्ञानिकों का मार्ग दर्शन किया|

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में २९४ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये गए