Ad

समाजवादी पार्टी द्वारा शासित उप्र में १६ लाख दलित और अल्पसंख्यक बच्चे स्कूल नहीं जाते

[नयी दिल्ली]समाजवादी पार्टी द्वारा शासित उप्र में १६ लाख दलित और अल्पसंख्यक बच्चे स्कूल नहीं जाते समाजवादी पार्टी द्वारा शासित उत्तर प्रदेश में १६ लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जाते |इस दिशा में बिहार दूसरे नंबर पर है |
इनमे अधिकांश बच्चेअनुसूचित जाति +अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं
देश भर में स्कूल न जाने वाले बच्चो की संख्या 60 लाख से अधिक बताई गई है
शिक्षा का अधिकार कानून तथा सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं के बावजूद देश भर में 60.64 लाख बच्चे स्कूल नहीं जाते।
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने बताया कि स्कूल न जाने वाले बच्चों में से
19,66,029 बच्चे अनुसूचित जाति के,
10,07,563 बच्चे अनुसूचित जनजाति समुदाय के,
15,57,099 बच्चे मुस्लिम समुदाय के,
62,698 बच्चे ईसाई समुदाय के और
42,016 बच्चे अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के हैं
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014 में कराए गए एक स्वतंत्र सर्वेक्षण के अनुसार, छह से 13 साल की आयु समूह में स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या 60.64 लाख थी।
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि स्कूल न जाने वाले इन बच्चों में से सर्वाधिक
16,12,285 बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं।
बिहार में 11,69,722 बच्चे,
पश्चिम बंगाल में 3,39,239 बच्चे,
मध्यप्रदेश में 4,50,952 बच्चे,
राजस्थान में 6,01,863 बच्चे,
ओडिशा में 4,01,052 बच्चे और
गुजरात में।,59,308 बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं।
फाइल फोटो