Ad

नन्हे मुन्ने छात्रों को कठपुतलियों की लोक कला के माध्यम से शिष्टाचार सिखाया

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नों ने लोककला कठपुतली के विषय में जानकारी प्राप्त की
गढ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कठपुतली शो का आयोजन किया गया |जिसे देख कर छात्र तो छात्र शिक्षिकाएं भी हँसी से लोटपोट हुई |
कक्षा नर्सरी से 5 तक के छात्रों और उनकी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों को साँपो का नृत्य+सेठ-सेठानी की कहानी+घोडे के करतब+कृष्ण के भजन + राजस्थानी लोकगीतों के माध्यम से शिष्टाचार व भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी गई। बच्चों को बताया गया कि परिवार, विद्यालय और समाज में किस प्रकार का आचरण व्यवहार कराना चाहिए। बच्चों ने ज्ञान के साथ-साथ कठपुतली नृत्य का आनन्द भी उठाया। इसके अलावा बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि कठपुतली किस प्रकार बनाई व नचाई जाती है। इस कार्यक्रम का उदेश्शय बच्चों को उनकी सास्कृतिक विरासत से रुबरु कराना था। प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाशिनी गोविंदन ने कार्यक्रम के माध्यम से दी गई शिक्षा को प्रेरणादायी बताया।