Ad

“नई रौशनी” में अल्प संख्यक महिलाओां को जीवन में कौशलता विकसित करने के गुर सिखाये

“नई रौशनी” में अल्प संख्यक महिलाओां को जीवन में कौशलता विकसित करने के गुर सिखाये गए |
शोभित विश्विद्यालय में २३ जून से प्रारम्भ हुए “नयी रौशनी” नामक कार्यक्रम में आज योजना निदेशक श्री के एल खन्ना ने जीवन कौशलताएं विकसित करने के विषय में बताया|
उन्होंने सन्देश दिया की ऐसी क्षमताएं विकसित कर महिलाएं की रोजमर्रा ज़िन्दगी में आने वाली चुनौतियों का डट कर सामना कर सकती हैं| साथ ही उन्होंने तनाव मुक्त रहने व् विश्लेष्णात्मक सोच बढ़ाने के तरीके सुझाये|
सहारनपुर के समाज सेवक सैय्यद शाहिद ने धर्म के साथ तरक्की पाने पर बल दिया|
उन्होंने समझाया की हिन्दू व् मुस्लिम धर्म में समान रूप से स्वच्छता को आवश्यक माना गया है| अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यंक महिलाओं की तरक्की शिक्षा द्वारा ही संभव है|
उन्होंने शिक्षित बालिकाओं को समूह बना कर सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा दी|
अल्पसंख्यंक कार्य मंत्रालय द्वारा प्रायोजित “नयी रौशनी” कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रतिभागियों को स्वच्छता, स्वास्थय, व्यक्तिगत विकास के हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी|

 शोभित विश्विद्यालय में २३ जून से प्रारम्भ हुए “नयी रौशनी”

शोभित विश्विद्यालय में २३ जून से प्रारम्भ हुए “नयी रौशनी”


शोभित विश्वविद्यालय की वक्ता नेहा वशिष्ठ ने महिलाओं को सही प्रकार से हाथ धोने +बीमारियों का प्रसार रोकने + बचाव के लिए स्वच्छता को विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया| वैशाली गुप्ता ने वीडियो द्वारा चेहरे की भाव भंगिमा व् हाव भाव से व्यक्ति की मनोदिशा समझने का प्रयास किया| उन्होंने बताया की इस प्रकार की जानकारी किसी की भी बातों में आने की स्वाभाविक प्रवत्ति से बचाव करेगी| यह कार्यक्रम अल्पसंख्यंक महिलाओं के नेतृत्व व् सामुदायिक विकास के लिए चलाया जा रहा है