Ad

यूंपी के शिक्षणेत्तर कर्मचारी करेंगे २० से हड़ताल

[लखनऊ,यूपी] यूंपी के शिक्षणेत्तर कर्मचारी करेंगे २० से हड़ताल
उत्तर प्रदेश शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ द्वारा लिए गए निर्णयके अनुसार कर्मचारी २० से हड़ताल करेंगे |
जवाहर भवन में रविवार को आयोजित बैठक में महासंघ विश्व विद्यालय +माध्यमिक तथा प्राविधिक शिक्षा संगठनोंके प्रतिनिधियों ने प्रदेश में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपेक्षा किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया और २० सितंबर से हड़ताल की घोषणा भी की गई|
प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय शुक्ला के अनुसार छटवे वेतन आयोग की सिफारिशें अभी तक लागू नहीं की गई हिअ जबकि सातवा वेतन आयोग आ चूका है