Ad

एन सी सी केडेट्स को गणतन्त्र परेड की तैयारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने से बरसात भी नहीं रोक पाई

शहर में जबर्दस्त बरसात होने पर भी एन सी सी केडेट्स का हौंसला कम नहीं हुआ और उन्होंने तन्मयता से गणतन्त्र परेड की तैयारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया
७२ बटा.एन सी सी के कैम्प का आज दूसरा दिन है और सुबह से ही बारिश हो रही है लेकिन केडेट्स में उत्साह की कमी नहीं आई।
कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल हरिश चन्डोक ने बताया कि कैडिटस के भौतिक सत्यापन के साथ ही प्रत्येक की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी दर्ज हुई।
इस कैम्प में प्रशिक्षण के साथ ही हाकी की टीम व गणतन्त्र परेड की तैयारी भी करायी जा रही है। साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिीकोण विकसित करने के लिए भी हर रोज कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कल[शनिवार] ग्रुप कमान्डर का दौरा भी होगा। इस अवसर पर मेजर सुनील शर्मा,कैम्प पब्लिसिटी आफिसर दीपक शर्मा,संजीव सिंह,सन्दीप कुमार,ेसुबेदार उमेंद सिंह,राजेश कुमार,नुरत राम,संजय कुमार अनुज,उपेन्द्र व संगीता का सहयोग कैम्प को अपने लक्ष्य तक पहुचाने में हैं