Ad

Tag: 72bnNCC

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्वागत की तैयारिआं शुरू

[मेरठ]अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्वागत की तैयारिआं शुरू हो गई है
योग हो गया शुरू जी हाँ शास्त्रीनगर के सरस्वती शिशु मंदिर में योग का पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हो गया है ७२ बटा एन सी सी के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में योग से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है गौरतलब है कि २१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है

सबसे बडें युवा संगठनNCCके लिए आज NAS.इंटर कालेज में ६६ जूनियर केडेट्स भर्ती किये

[मेरठ] सबसे बडें युवा संगठन NCC. के लिए आज NAS.इंटर कालेज में जूनियर केडेट्स की भर्ती हुई
जिसमे 66 कैडिटस का चयन किया गया |यह भर्ती एन.सी.सी. उददेश्यो को ध्यान में रखकर की गई है
इस साल की शुरूआत के लिए देश के सबसे बडें युवा संगठन एन.सी.सी. के जूनियर कैडिटस की भर्ती आज एन.ए.एस.इ.का.में की गई। इसमें 13 से 16 आयु वर्ग के 66 बालको को भर्ती किया गया। ये सभी कक्षा 8 और 9 में पढ़ने वाले छात्र है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा, चीफ आफिसर+ 72 यू.पी.बटालिन के ट्रूप कमांडर दीपक शर्मा,संजय कुमार, सुबेदार नुरत राम,सी.एच एम राकेश सिंह,हवलदार सनजीत कुमार और मनोविज्ञान के प्रवक्ता अजित चैधरी सहित अन्य अध्यापको ने भर्ती में सहयोग दिया।

एन सी सी केडेट्स को गणतन्त्र परेड की तैयारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने से बरसात भी नहीं रोक पाई

शहर में जबर्दस्त बरसात होने पर भी एन सी सी केडेट्स का हौंसला कम नहीं हुआ और उन्होंने तन्मयता से गणतन्त्र परेड की तैयारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया
७२ बटा.एन सी सी के कैम्प का आज दूसरा दिन है और सुबह से ही बारिश हो रही है लेकिन केडेट्स में उत्साह की कमी नहीं आई।
कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल हरिश चन्डोक ने बताया कि कैडिटस के भौतिक सत्यापन के साथ ही प्रत्येक की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी दर्ज हुई।
इस कैम्प में प्रशिक्षण के साथ ही हाकी की टीम व गणतन्त्र परेड की तैयारी भी करायी जा रही है। साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिीकोण विकसित करने के लिए भी हर रोज कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कल[शनिवार] ग्रुप कमान्डर का दौरा भी होगा। इस अवसर पर मेजर सुनील शर्मा,कैम्प पब्लिसिटी आफिसर दीपक शर्मा,संजीव सिंह,सन्दीप कुमार,ेसुबेदार उमेंद सिंह,राजेश कुमार,नुरत राम,संजय कुमार अनुज,उपेन्द्र व संगीता का सहयोग कैम्प को अपने लक्ष्य तक पहुचाने में हैं

72 यू.पी.बटालियन एन.सी.सी.का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू:सेना में कैरियर के लिए तैयारी,भी करायी जायेगी

[मेरठ]72 यू.पी.बटालियन एन.सी.सी.का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
देश के युवाओ में धर्मनिरपेक्ष नेतृत्व,चरित्र,अनुसाशन,एडवेंचर स्प्रिट और निस्ःवार्थ सेवा का भाव विकसित करने के लिए 72 यू.पी.बटालियन एन.सी.सी. , हापुड रोड पर पुलिस ट्रेनिग सेन्टर पर वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है
कैम्प कमान्डेंट कर्नल हरीश चंडोक ने बताया कि इसमें मेरठ ग्रुप के 500 कैडिटस दस दिनो में देश के बेहतर मानव संसाधन बनने के साथ ही स्वयं को बेहतर इंसान भी बनायेगें। उन्होने बताया कि सेना में कैरियर के लिए उपयुक्त बातावरण,ए,बी,व सी प्रमाण पत्रों की परीक्षा की तैयारी,भी करायी जायेगी।
इस कैम्प में ट्रेनिग आफिसर मेजर सुनील शर्मा+कैम्प पी.आर.ओ. चीफ आफिसर दीपक शर्मा+संजीव सिंह+ संदीप कुमार,सुबेदार मेजर उमेद सिंह,राजेश कुमार,सन्तोषी लाल,नुरत राम,बी.एच.म,संजय कुमार,अनुज कुमार,उपेन्द्र,व संगीता कैम्प की प्रमुख जिम्मेदारिया निर्वाह करेंगी।
यह कैम्प 19 अक्टूवर तक चलेगा।