Ad

Tag: NASInterCollege

मंगल ग्रह पर मंगलयान के सफल प्रवेश पर राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज+एन ऐ एस में उत्सव

[मेरठ]मंगल ग्रह पर मंगलयान के सफल प्रेक्षण पर राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज+एन ऐ एस में उत्सव
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान सगंठन इसरो द्वारा मंगल ग्रह पर सफलतापूवर्क मंगलयान प्रेक्षण किये जाने के शुभ अवसर को राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज में सभी छात्रों एवं शिक्षको नें विजय दिवस के रुप मे मनाया।
इस अवसर पर कालिज परिसर में मिठाई भी बाटी गयी।
कालिज के निदेशक प्रो. इकराम हुसैन ने कालिज प्रेक्षागार में इस मार्स आरबिटर मिशन की जानकारी देते हुए सभी शिक्षको के साथ इस महत्वपूर्ण भारतीय वैज्ञानिक उपलब्धि की सरल शब्दो में व्याख्या की उन्होने बताया कि इसरो द्वारा बहुत ही कम समय ओर सस्ते में किया गया यह प्रेक्षेपण अपने आप में मिसाल है। इसरो द्वारा इस अभियान मेें भारत में विकसित हिन्दी सोफटवेयर का उपयोग किया गया।
इस अवसर पर प्रो. हुसैन ने प्रेक्षेपण की तकनीक, ईग्नशन तकनीक, थस्ट रोटेशन, फलाईट पैरामीटर आदि की जानकारी दी। उन्होने भावी इंजीनियरो सें इस तरह की धटनाओ की वैज्ञानिक व्याख्या की जानकारी रखने पर जोर दिया।
सुपर कम्पयूटर परम-2000 बनाने के बाद भारतीय वैज्ञाानिको को मंगल-यान प्रेक्षण अभियान को बहुत गति मिली।
इस अवसर पर डा. राजेश तिवारी, डा. अमित शर्मा , डा. माधव सारस्वत ,डा.ए.एस.गाजी डा. शहिक खान, एस. के. सिंह, संदीप शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही मेरठ के ही एन.ए.एस. इ.का. में जिला विज्ञान क्लब मेरठ के सहयोग से मंगलयान का सीधा प्रसारण विद्यालय के बच्चो को दिखाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा ने छात्रो को सम्बोधित किया और मंगल के प्रति जागरूक किया।
प्रसारण के दौरान छात्रों ने मंगल के प्रति जिज्ञासा भरे सवाल किये जिनका समाधान विज्ञान अध्यापक दीपक शर्मा ने किया।
इसी अवसर पर दीपक शर्मा ने 14 वर्ष विद्यालय के छात्र पुष्कर सिंह द्वारा एमसीएलवी पर तैयार किये गये प्रोजेक्ट को भी प्रदर्शित किया |
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राकेश सिरोही ने किया।

सावधान !पेयजल में कैल्शियम+मैग्निशयम कार्बोनेट ज्यादा है किडनी ख़राब हो सकती है

[मेरठ]सावधान !पेयजल में कैल्शियम+मैग्निशयम कार्बोनेट ज्यादा है किडनी ख़राब हो सकती है|
देश की राजधानी दिल्ली के समीप स्थित ऐतिहासिक शहर मेरठ के पानी में कैल्शियम + मैग्निशयम कार्बोनेट की मात्रा आवश्यकता से बेहद अधिक है। छात्रों के 3 माह के अध्ययन में पाया गया है कि यह पानी किडनी के लिए घातक है
एन. ए.एस.इन्टर कालिज के छात्रों द्वारा बारिश +पीने के पानी का टीडीएस पर किया अध्ध्यन किया जा रहा है |
प्रोजेकट विज्ञान अध्यापक दीपक शर्मा के अनुसार शहर में उपलब्ध हो रहे पीने के पानी के जग का टीडीएस मानक से बहुत ज्यादा है स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ये हमारे शरीर में पथरी बनाता हैं|
जिससे किडनी पर सीधा प्रभाव पड़ता हैं।
एन.ए.एस.इन्टर कालेज के छात्रो ने बीते तीन माह में बाजार+आफिस+ सार्वजनिक कार्यक्रमो में इस्तेमाल हो रहे पेयजल जग के 100 से अधिक नमुने लिये जिनका टीडीएस 400 से लेकर 680 तक आया है यह पीने योग्य तो बिलकुल नही है |यह इस लिए भी घातक है क्योकि अब घरो में पानी शुद्विकरण के उपकरण हैं जिनके कारण प्रतिरोधक क्षमता कम होती जा रही है।
बारिश के पानी का टीडीएस 27 से 32 तक आया है।
छात्रों ने 29जून से अब तक हुई बारिश को लगातार मेरठ शहर मे नापा कल हई बारिश 29.4 मिमी नापा गया।छात्रों द्वारा अब तक की इस वर्ष की बारिश का अध्ध्यन किया जा रहा है। जिसे बाल विज्ञान कांगेस के प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया जायेगा। यह प्रोजेकट विज्ञान अध्यापक दीपक शर्मा के निर्देषन में किया जा रहा है। बारिश नापने के प्रयोग के वक्त विज्ञान ज्ञाता डॉ रहमान + प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा ने बाल वैज्ञानिको का उत्साह बढ़ाया।

संस्थापक नानक चन्द के जन्म दिवस पर एन ए एस ट्रस्ट ने शिक्षको को सम्मानित किया

[मेरठ ] संस्थापक नानक चन्द के जन्म दिवस पर एन ए एस ट्रस्ट ने शिक्षको को सम्मानित किया एन ए एस इंटर कॉलेज के संस्थापक नानक चन्द शर्मा के जन्म दिवस पर आज शिक्षको को सम्मानित किया गया और हवन हुआ|
एन ए एस ट्रस्ट ने पहली बार शिक्षको को सम्मानित किया| आज नानक चन्द का जन्मदिवस श्रद्धा भाव से मनाया गया | शाम को एन ए एस डिग्री कॉलेज में इंटर और डिग्री कॉलेज के शिक्षको को सम्मानित किया गया |
गौरतलब है कि यह पहला ट्रस्ट है जिसने अपने अधीन चलने वाले स्कूलों के शिक्षको को सम्मानित करने की पहल की है वरना अभी तक शिक्षक संघ ही शिक्षकों को सम्मानित करते आये हैं |

Havan In N A S Inter College

Havan In N A S Inter College


डॉ एम अग्रवाल +डॉ सोमेंद्र वशिष्ठ +श्रीमती पद्मावती +अशोक कुमार शर्मा ,+रंजना शुक्ल +रविदूत शर्मा + बदन सिंह शर्मा को मदन मोहन शर्मा ,पंकज शर्मा ,राजेंद्र शर्मा और अमित मोहन शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर प्राचार्य बी गौतम +श्रीमती आभा शर्मा +सुनील कुमार शर्मा +प्रमोद कर शर्मा+ राजकुमार शर्मा+,राजेश मोहन शर्मा +,दीपक शर्मा +राकेश सिरोही ,सहित कालेजों के शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे
इसे पूर्व प्रातः प्रांगण में हवन किया गया और नानक चंद की मूर्ती पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की | इस अवसर पर प्रसाद के रूप में खीर का वितरण भी किया गया|

सबसे बडें युवा संगठनNCCके लिए आज NAS.इंटर कालेज में ६६ जूनियर केडेट्स भर्ती किये

[मेरठ] सबसे बडें युवा संगठन NCC. के लिए आज NAS.इंटर कालेज में जूनियर केडेट्स की भर्ती हुई
जिसमे 66 कैडिटस का चयन किया गया |यह भर्ती एन.सी.सी. उददेश्यो को ध्यान में रखकर की गई है
इस साल की शुरूआत के लिए देश के सबसे बडें युवा संगठन एन.सी.सी. के जूनियर कैडिटस की भर्ती आज एन.ए.एस.इ.का.में की गई। इसमें 13 से 16 आयु वर्ग के 66 बालको को भर्ती किया गया। ये सभी कक्षा 8 और 9 में पढ़ने वाले छात्र है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा, चीफ आफिसर+ 72 यू.पी.बटालिन के ट्रूप कमांडर दीपक शर्मा,संजय कुमार, सुबेदार नुरत राम,सी.एच एम राकेश सिंह,हवलदार सनजीत कुमार और मनोविज्ञान के प्रवक्ता अजित चैधरी सहित अन्य अध्यापको ने भर्ती में सहयोग दिया।