Ad

ऐ के हंगल पंचतत्व में विलीन

वयोवृद्ध फिल्म और स्टेज अभिनेता ए.के. हंगल का पार्थिव शरीर आज रविवार दोपहर को हो गया।श्री हंगल के पुत्र विजय ने चिता को मुखाग्नि दी।
श्री हंगल का रविवार सुबह निधन हो गया। वह कूल्हे की हड्डी टूट जाने के कारण लम्बे समय से बीमार थे। । उनकी मौत मुख्यरूप से उम्र सम्बंधित कारणों से हुई है।
श्री हंगल का अंतिम संस्कार एक बजे विले पार्ले श्मशान घाट में हुआ।
तीसरी कसम से हिन्दी फिल्म उद्योग का हिस्सा रहे श्री हंगल ने लगभग 225 फिल्मों में काम किया। बीते साल वह अपनी आय के साधन खत्म हो जाने के बाद आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे थे और उनके पास भोजन और दवाइयों तक के लिए पैसे नहीं बचे थे। इसके बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे फिल्म उद्योग के बहुत से लोगों ने उन्हें आर्थिक मदद की पेशकश की थी। हंगल कुछ दिन पहले ही छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘मधुबाला’ में नजर आए थे।>
वयोवृद्ध अभिनेता और वाम पंथी विचारों वाले ऐ के हंगल ने आज सुबह ९ बजे मुम्बई में अंतिम साँस ली |
वयोवृद्ध अभिनेता अवतार किशन हंगल[ ए के हंगल] की तबीयत ज्यादा खराब होने पर । मुंबई के आशा पारिख हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था
हालत में सुधार नहीं दिखने के कारण उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गयाथा
, घर में गिरने की वजह से उनके हिप में फ्रेक्चर हुआ था जिसे ऑपरेट नहीं किया जा सकता है। ए के हंगल उम्र 95 साल थी और उन्हें 16 अगस्त को मुंबई के उपनगरीय इलाके में सांताक्रूज के आशा पारिख हॉस्पीटल में एडमिट किया गया था।गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी लेकिन उनकी उम्र और शरीर को देखते हुए इसे ऑपरेट करने का रिस्क एवोयड किया गया
एके हंगल 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से नमक हराम+, शोले+, शौकीन+गर्म हवा और ‘आईना’ है। जिनमें उनकी भूमिका काफी बेहतरीन थीश्री हंगल ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं के साथ अभिनय किया है|लगान में उनके रोल को कम करके दूसरे अभिनेता को दे दिया गया मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हमेशा आगे की तरफ देखते रहे|सियालकोट पकिस्तान से आये श्री हंगल ने तीसरी कसम से फ़िल्मी करियर शुरू किया था |अपनी इसी जुझारू प्रवर्ति के फलस्वरूप उन्हें पद्मभूषण एवार्ड से भी अलंकृत किया जा चुका है| श्री हंगल का नाटकों से भी विशेष लगाव रहा है|और नाटकों में अभिनय को देख कर ही एच एन चट्टोपाध्याय ने उन्हें एक फिल्म में लिया था |सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी+सुभाषघई ने श्री हंगल के निधन पर दुःख व्यक्त किया है|

Comments

  1. Lyn says:

    You have brought up a very good details , appreciate it for the post.