Ad

भारतीय क्रिकेटरों ने आज क्रिकेट जगत में दोहरा इतिहास रचा

रविवार का दिन क्रिकेट में भारत के सुपर संडे साबित हुआ और दोहरी खुशी लेकर आया।
भारतीय क्रिकेटरों ने आज क्रिकेट जगत में दोहरा इतिहास रचा है |टेस्ट टीम ने एम् एस धोनी के न्रेतत्व में न्यूजीलेंड और उन्मुक्त चाँद की कप्तानी में अंडर १९ ने आस्ट्रेलिया को हराया है|
हैदराबाद टेस्ट में द्रविद्र और लक्ष्मण के बगैर भारत ने मेहमान न्यूजीलेंड पर एक पारी और 115 रनों से जीत दर्ज़ की । भारतीय फिरकी में मेहमान बैट्समैन उलझ कर रह गए।
आर. अश्विन ने मैच में ८५ रन देकर 12 विकेट लिए और रिकार्ड मेकर्स की लिस्ट में अपना भी नाम दर्ज़ करा दिया|
पी ओझा ने भी अच्छी गेंदें डाली | भारत ने अपनी पारी में 438 रन बनाए थे जिसके जवाब में कीवी टीम पहली पारी में 159 रन पर सिमट कर रह गई थी।
दूसरी तरफ अंडर-19 क्रिकेट टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया।
आस्ट्रेलिया को उसी के देश में हराने वाली अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने सेंचुअरी जडी है| भारत ने रविवार को आयरलैंड स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में उन्मुक्त की नाबाद 111 रनों की पारी की बदौलत पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त दी।

Comments

  1. I just want to say I’m beginner to blogging and site-building and seriously loved your web page. Most likely I’m likely to bookmark your blog post . You definitely have amazing articles and reviews. Thanks a bunch for revealing your webpage.