Ad

“नीरजा”’ को राजस्थान ने भी मनोरंजन कर से मुक्त किया

“नीरजा”’ को राजस्थान ने भी मनोरंजन कर से मुक्त किया | यह फिल्म दिल्ली+यूपी+महाराष्ट्र+गुजरात में पहले ही करमुक्त की जा चुकी है
विमान परिचायिका नीरजा भनोट की जीवन पर आधारित सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘नीरजा’ को राजस्थान में भी यह कर मुक्त कर दिया गया है।
फिल्म 19 फरवरी को देश भर में प्रदर्शन के लिए जारी हुयी थी।
फिल्म की नायिका सोनम कपूर ने ट्वीट किया है
‘‘नीरजा को कर-मुक्त करने के लिए भाजपा की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार । देश की गौरव नीरजा भनोट के प्रति संवेदना।’’
फिल्म, पाकिस्तान के कराची में पांच सितंबर 1986 को अपहृत हुये विमान की कहानी पर आधारित है और विमान परिचायिका पर केन्द्रित है, जिसने लम्बे जीवन के बजाय बढे जीवन की थ्योरी को साकार करते हुए विमान बंधक यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी ।
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म में शबाना आजमी, शेखर रावजिआनी और योगेन्द्र टिकु ने भी काम किया है