Ad

प्रेजिडेंट ओबामा ने ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड स्वयम सेवी संस्था आउटरीच इंक को दिया

प्रेजिडेंट ओबामा ने ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड स्वयम सेवी संस्था आउटरीच इंक को दिया

प्रेजिडेंट ओबामा ने ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड स्वयम सेवी संस्था आउटरीच इंक को दिया

स्वैछिक सेवा भावना का आदर करने और उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित अमेरिकोर्प्स [ AmeriCorps ] के व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकोर्प्स के संस्थापक [ पूर्व ] बुश और वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा एक साथ इकट्ठा हुए| इस अवसर पर दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा आउटरीच इंक.के संस्थापकों को ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड प्रदान किया गया| [ 5,000th Daily Point of Light Award to Outreach Inc. co-founders] गौर तलब है कि[1990 and 1993 ]जॉर्ज एच डब्लू बुश ने अपने कार्यकाल में देश और विदेशों में स्वैछिक सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अमेरिकोर्प्स के आलावा अनेको राष्ट्रीय सेवा संस्थाओं को स्थापित कराया था और १२०० डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड्स भी दिए |इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ५००० वां पुरूस्कार दिया गया| दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा केथी हैमिलटन तथा फ्लॉयड हैमर [ Kathy Hamilton and Floyd Hammer of Union, Iowa ] की सेवाओं की प्रशंसा भी की
हैमिलटन और हैमर ने लगभग १० वर्ष पूर्व तंज़ानिया में एच आई वी/एड्स + भूख के विरुद्ध उल्लेखनीय स्वैछिक सेवायें प्रदान की थी| इसी युगल ने आउटरीच इंक. नामक संस्था की स्थापनाकरके अमेरिका सहित १५ देशों में २३० मिलियन बच्चों तक निशुल्क भोजन मुहैय्या करवाया | वर्तमान राष्ट्रापति बराक ओबामा ने भी इसके प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए अमेरिकोर्प्स के साईज को ७५००० स्वयम सेवको से २५०००० तक लेजाने का संकल्प लिया| सोमवार को इंट्राजेंसी टास्क फाॅर्स [interagency task force ]का गठन के लिए एलान भी किया गया|