Ad

प्रधान मंत्री के “मन की बात” के विषय में पीएमओ द्वारा सूचना में भ्रामक त्रुटि

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री के “मन की बात” के विषय में पीएमओ द्वारा सूचना में भ्रामक त्रुटि
प्रधानमंत्री कार्यालय शनिवार और रविवार के अंतर को भूला|
पीएम के कार्यक्रम मन की बात के रेडियो प्रसारण के लिए प्रकाशित कार्यकक्रम में यह त्रुटि पाई गई है
हिंदी में प्रकाशित सूचना में आज अर्थार्त १३ दिसंबर को कार्यक्रम के प्रसारण की सूचना दी गई है जबकि इसी के इंग्लिश वर्जन में कार्यक्रम के लिए “रविवार” बताया गया है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं ट्वीट करके बताया है कि संडे की सुबह ११ बजे मन की बात शेयर करेंगे |
हिंदी को विश्व भर में प्रसिद्ध करने वाले प्रधान मंत्री के अपने कार्यालय PMOद्वारा यह त्रुटि भ्रामक भी है |
PMTweets
On Sunday at 11 AM I look forward to sharing my thoughts during the #MannKiBaat radio programme.
यह सूचना आज दिनाक १३ दिसंबर को पीएमओ द्वारा इस प्रकार प्रकाशित की गई है जिसके अनुसार आज दिनाक १३ दिसंबर शनिवार को यह कार्यक्रम रिले किया जाना है |
इसके इंग्लिश वर्जन को इस प्रकार प्रकाशित किया गया है
” PM to share his thoughts in radio programme ‘Mann ki Baat’ on All India Radio on sunday
इस विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री के मन की बात प्रधान मंत्री के “मन की बात” रविवार [जोकि १४ दिसंबर को है] को होगा |