Ad

मनीष तिवारी ने”ऐऐपी”की दिल्ली में जनमत संग्रह कराने की अपील को”कश्मीर”की दलील पर ख़ारिज किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने “ऐऐपी” की दिल्ली में जनमत संग्रह कराने की अपील को कश्मीर की दलील देकर ख़ारिज किया| आज पूर्व आई एंड बी मिनिस्टर मनीष तिवारी ने ‏ट्वीटर पर दो ट्वीट करके ऐऐपी की उस अपील को देश के लिए विघटन कारी बताया जिसके अंतर्गत दिल्ली में पूर्ण राज्य का दर्जा लेने के लिए जनमत कराये जाने की मांग की गई है |लुधियाना से सांसद रहे मनीष तिवारी ने ऐ ऐ पी से प्रश्न किया है कि ऐ ऐ पी ने दिल्ली में पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए जनमत करने की मांग की है ऐसे में जम्मू कश्मीर में दशकों से चली आ रही जनमत कि मांग को क्या ऐऐपी स्पोर्ट करेगी यदि ऐसा हो गया तो देश का विघटन शुरू हो जाएगा|श्री तिवारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में पूर्णपृथक राज्य के लिए दशकों से जनमत कराने की मांग उठ रही हैं ऐसे में दिल्ली में जनमत स्वीकार कारण और कश्मीर में इंकार करना सम्भव नहीं हो पायेगा |हुर्रियत कांफेरेंस का संयुक्त राष्ट्र पर दबाब बढ़ेगा
फाइल फोटो
मनीष तिवारी और फिल्म अभिनेता प्राण