Ad

बाल फिल्‍मों की मार्केटिंग के लिए फिल्मो से जुड़ी सभी एजेंसियों में समन्‍वय से नेटवर्किंग जरूरी है:Sannette Naeye

बाल फिल्‍मों की मार्केटिंग के लिए फिल्मो से जुड़ी सभी एजेंसियों में आपसी समन्‍वय जरूरी है
हालैंड की फिल्‍म निर्देशक सेनेटी नेये ने कहा है कि बाल फिल्‍मों की मार्केटिंग कोई आसान काम नहीं है और इसके लिए बच्‍चों की फिल्‍मों को आगे बढ़ाने में लगी सभी एजेंसियों को मिल-जुलकर प्रयास करने की जरूरत है।
18वें अंतर्राष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म समारोह में मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीमती नेये ने बाल फिल्‍मों की मार्केटिंग की समस्‍याओं के बारे में पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन दी।
उन्‍होंने कहा कि जब तक सभी एजेंसियां मिलकर प्रयास नहीं करेंगी तब तक यह समस्‍या बनी रहेगी और इस समस्या का सबसे ज्‍यादा खामियाजा बच्‍चों को भुगतना पड़ेगा। उन्‍होंने बच्‍चों की फिल्‍मों+ उनकी फंडिंग+ मार्केटिंग + फिल्‍म निर्माण के लिए कुछ और थियेटरों को बढावा देने के उद्देश्‍य से दुनिया भर के सभी फिल्‍म निर्माताओं और संस्‍थानों की नेटवर्किंग करने का आह्वान किया।
उन्‍होंने खून-खराबा+ नग्‍नता+ हिंसा+ अंधविश्‍वास + कुरूतियों पर रोक लगाने के लिए एक समान कानून बनाने का आह्वान किया,
उन्‍होंने कहा कि बच्‍चे इनकी तरफ आसानी से आकर्षित होते हैं। बड़ों का कर्तव्‍य है कि वे बच्‍चों को समझायएं और उनका मार्ग-दर्शन करें।
फ़ोटो कैप्शन
Venue of the 44th International Film Festival of India, being illuminated during the IFFI-2013, in Panaji, Goa on November 18, 2013.