Ad

‘मोदी’ ने नोटबंदी पर हाय हल्ला मचाने वालों पर जापान में तंज कसे

[ टोक्यो,] मोदी’ ने नोटबंदी पर है हल्ला मचाने वालों पर जापान में तंज कसे
पी एम् “मोदी” ने जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारतीय विपक्ष+मीडिया +काले धन वालों पर तंज कसे |उन्होंने कहा काले धन पर नकेल लगाने के लिए १००० और ५०० के नोटों पर पाबन्दी लगाए जाने से आम जनता खुश हैं और जापानियों की तरह इस टेम्पररी संकट की घडी में संयम दिखा रहे हैं ,लेकिन लोगों के हलक में ऊँगली डाल डाल कर उनके[मोदी] विरुद्ध बोलने को कहा जा रहा है|उन्होंने कहा के पहले कोई गंगा में एक चवन्नी नही डालता था अब उसी गंगा में १००० के नोटों को बहाया जा हैं
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन वालों को चेतावनी देते हुए कहा के उन्हें बक्शा नहीं जाएगा जरुरत पढ़ने पर आजादी के समय से उनके खातों की जांच की जाएगी|
इधर भारत के -यूपी -मिर्जापुर में गंगा में १००० के नोटों को बहाये जाने की खबर हैं |प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन मल्लाहों में नोटों को लेकर मल्ल होते देखा गया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the members of the Indian Community in Japan, at Kobe on November 12, 2016.