Ad

भारत के पीएम ने चंगेज खान और बाबर के मंगोलिया में भी विकास की गंगा बहाई

भारत के पीएम ने चंगेज खान और बाबर के मंगोलिया में भी विकास की गंगा बहाई|भारत में एक वर्ष की सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने डेमोक्रेसी के २५ वर्ष पूरे कर चुके मंगोलिया के आर्थिक विकास के लिए एक बिलियन डॉलर्स का क्रेडिट देने की घोषणा की| मंगोलिया में जाने वाले पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वहां की संसद को भी सम्बोधित किया और मेजबान देश को भारत की एक्ट ईस्ट पालिसी का अहम हिस्सा बताया | उन्होंने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी कौंसिल की सदस्यता के लिए सहयोग के लिए मंगोलिया को धन्यवाद भी दिया . दोनों देशों ने रक्षा+सायबर सिक्योरिटी+कृषि+ इंडिया -मंगोलिया जॉइंट स्कूल +रिन्यूएबल एनर्जी और अफोर्डेबल हेल्थ केयर के छेत्रों में अनेकों समझौतों पर हस्ताक्षर किये श्री मोदी ने गंदन मोनेस्ट्री में महाबोधि पेड़ का पौधा भेंट कर अपने दौरे की शुरुआत की
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi visiting the Gandan Monastery, in Mongolia on May 17, 2015.