Ad

अखिलेश ने चाचा के खासुलखास गायत्री प्रजापति को “मलाईदार”परिवहन महकमे में एडजस्ट किया

[लखनउ,यूपी]अखिलेश ने चाचा के खासुलखास गायत्री प्रजापति को “मलाईदार”परिवहन महकमे में एडजस्ट किया
उप्र सरकार के नये मंत्रियों को आज विभाग बाँट दिए गए
हाल में भ्रष्टाचार के आरोप में बख्रास्तगी के बाद मंत्रिमण्डल में फिर से शामिल किये गये तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को परिवहन महकमे की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
राजभवन की ओर से यहां जारी एक बयान के अनुसार राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मंत्रियों को विभागवार कार्य आवंटित कर दिया है। अखिलेश मंत्रिमण्डल का विस्तार गत 26 सितम्बर को किया गया था।
राज्यपाल ने
गायत्री प्रजापति को परिवहन विभाग,
मनोज कुमार पाण्डेय को इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग,
शिवाकांत ओझा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,
जियाउद्दीन रिज़वी को पशुधन विभाग तथा
कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रोन्नत किये गये पूर्व में परिवहन राज्यमंत्री :स्वतंत्र प्रभार: यासर शाह को कर एवं निबंधन (व्यापार कर) विभाग का जिम्मा सौंपा है।
इसके अलावा काबीना मंत्री बनाये गये स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्रियों
रियाज अहमद और रविदास को उनके पुराने विभागों क्रमश: मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम तथा परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की ही जिम्मेदारी दी गयी है।
पूर्व में समाज कल्याण राज्यमंत्री रहे
नरेन्द्र वर्मा को गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग, पूर्व में स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहे
शंखलाल मांझी को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री रहे
अभिषेक मिश्रा को इसी महकमे के काबीना मंत्री का पद सौंपा गया है।