Ad

दफ्तरों में सिगरेट के पैसे काट कर केवल पानी के लिए चढ़ावे से ही काम निकल जाना चाहिए

[नई दिल्ली]सिगरेट के पैकेट पर वार्निंग को बढ़ा दिखाने के जनहित आदेश के खिलाफ कम्पनियाँ अपनी दुकाने बढ़ाने पर आमादा हो गई है |
मीडिया को भी विज्ञापन जाते दिख रहे हैं सो हायहल्ला स्वाभाविक है लेकिन एक बात तय है के सिगरेट उत्पादन बंद होने से सरकारी दफ्तरों में सिगरेट पानी के नाम पर जो धन्दा होता है वह जरूर कुछ मन्दा हो जाएगा
अब सिगरेट के पैसे काट कर केवल पानी के लिए ही चडावा चढ़ाने मात्र से ही काम निकल जाना चाहिए |