Ad

आमिर खान ने ५ सौ करोड़ कमा कर धूम मचाई तो अब राहुल गांधी धूम मचाने के लिए ५०० करोड़ उड़ाने जा रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया अपना चश्मा और कंप्यूटर माउस साफ़ करके रखना हसाडे सोणे राहुल गांधी जी मीडिया में छाने जा रहे हैं |ओये तुम लोगों ने अभी तक नरेंदर मोदी की विशाल रैलियों और अरविन्द केजरीवाल के सोशल लटके झटकों को ही देखा होगा अब देखना हसाडी कांग्रेस के “हाथ” का कमाल |हमने भी जापानी एडवरटाइजमेंट+पब्लिक रिलेशन कम्पनी देतसु इंडिया+बर्सन मारस्टेलर को कॉन्ट्रैक्ट कर लिया हैअब तो ट्विटर+फेसबुक+गूगल+और एन डी टी वी के अलावा दूसरे चैनलों पर भी राहुल ही राहुल दिखेंगे+प्रिंट मीडिया तो पीछे भागने लगेगा |

झल्ला

चतुर सुजाण जी किराये के इन दाँतों के लिए आप जी की कांग्रेस ५०० करोड़ रुपये खर्च करेगी तब जा आकर आप लोग राहुल गांधी को आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप केवल दिखा ही पाएंगे |झल्लेविचारानुसार आमिर खान की ५०० करोड़ की कमाई की धूम ३ को फॉलो करने के चक्कर में आप जी ने ये आंकड़ा अपनाया है लेकिन माननीय आमिर ने ५०० करोड़ कमाया है और आप लोग उड़ाने जा रहे हो |अच्छा होता अपनी पार्टी के अरबों रुपयों के खजाने में से जनता की भलाई के लिए कही लगा देते तो २०१४ के चुनावों में ज्यादा पब्लिसिटी और वोट्स मिल जाते

विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में वर्ष २०१२ के मुकाबिले वर्ष 2013 के दौरान 4.10 प्रतिशत की वृद्धि

विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में वर्ष २०१२ के मुकाबिले वर्ष 2013 के दौरान 4.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई यह वृद्धि यदपि उत्साह जनक नहीं कही जा सकती लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था में नकारात्मक संकेतों के बावजूद यह बढ़ोत्तरी से प्रोत्साहन लेकर पर्यटकों को विशेष कर एशियन पर्यटकों को आकर्षित करने लिए अभी बहुत कियाजाना है |
वैश्विक अर्थव्यवस्था में नकारात्मक संकेतों के बावजूद देश में वर्ष 2012 की तुलना में
[अ]विदेशी पर्यटकों के आगमन में 4.1 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई है |
[१] जनवरी-नवंबर, 2013 अवधि के दौरान 68.48 लाख (अनन्तिम) पर्टयक भारत आए, जबकि
[२] 2012 में 65.78 लाख विदेशी पर्यटकों ने भारत यात्रा की थी।
2013 के दौरान पर्यटन से
[३]रूपए के रूप में विदेशी मुद्रा आय 1,05,836 करोड़ रूपए (अनन्तिम) हुई, जो
[४]वर्ष 2012 की इसी अवधि में हुई आय से 12 % अधिक है।
[५]जनवरी-दिसम्बर के दौरान विदेशी मुद्रा आय 94,487 करोड़ रूपए की हुई थी।
[६]जनवरी से दिसम्बर, 2013 के दौरान पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 18.133 अरब अमेरीकी डॉलर की हुई।
[७] यह जनवरी-दिसम्बर 2012 में हुई 17.737 अरब अमरीकी डॉलर आय की तुलना में 2.2 प्रतिशत तथा 2011 की इसी अवधि में हुई आय से 7.1 प्रतिशत अधिक है।
[८]विदेशी पर्यटकों के आगमन में दिसम्‍बर 2013 में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि
विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में दिसम्‍बर 2013 में दिसम्‍बर 2012 के मुकाबले 6.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई एफटीए के बारे में दिसम्‍बर 2013 में महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां इस प्रकार हैं –
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)
दिसम्‍बर 2013 में 8.00 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि दिसम्‍बर 2012 में यह संख्‍या 7.53 लाख और दिसम्‍बर 2011 में 7.37 लाख थी।
दिसम्‍बर 2013 में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि, दिसम्‍बर 2012 के मुकाबले हुई। दिसम्‍बर 2012 में दिसम्‍बर 2011 के मुकाबले 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
जनवरी से दिसम्‍बर 2013 के बीच 68.48 लाख विदेशी पर्यटक आए और 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी से दिसम्‍बर 2012 में वृद्धि 4.3 प्रतिशत रही और 65.78 लाख पर्यटक भारत आए।
पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय (एफईई)दिसम्‍बर 2013 में विदेशी मुद्रा की आय (एफईई) 11680 करोड़ रुपए हुई, जबकि 2012 में 10549 करोड़ रूपए और मई, 2011 में 8870 करोडइस प्रकार दिसम्‍बर 2013 से दिसम्‍बर 2012 में एफईई में वृद्धि 10.7 प्रतिशत और दिसम्‍बर 2012 में दिसम्‍बर 2011 के मुकाबले 18.9 प्रतिशत थी।
रूपए की दृष्टि से जनवरी से दिसम्‍बर 2013 एफईई 1,05,836 करोड़ और वृद्धि दर 12.0 प्रतिशत रही, जबकि 2012 की इसी अवधि में 2011 की तुलना में एफईई 94,487 करोड़ रूपए और वृद्धि दर 21.8 प्रतिशत रही।
अमरीकी डॉलर की दृष्टि से दिसम्‍बर 2013 में एफईई 1.886 बिलियन डॉलर हुई। इसकी तुलना में दिसम्‍बर 2012 में 1.931 बिलियन अमरीकी डॉलर और दिसम्‍बर 2011 में 1.688 बिलियन अमरीकी डॉलर थी। इस प्रकार अमरीकी डॉलर की दृष्टि से वृद्धि दर -2.3 प्रतिशत थी, जबकि दिसम्‍बर 2012 में दिसम्‍बर 2011 की तुलना में 14.4 प्रतिशत की रही। अमरीकी डॉलर की दृष्टि में जनवरी से दिसम्‍बर 2013 में 18.133 बिलियन डॉलर और वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत रही, जबकि जनवरी-दिसम्‍बर 2012 में 17.737 बिलियन अमरीकी डॉलर और वृद्धि दर 2011 की इसी अवधि में 7.1 प्रतिशत रही।
पर्यटन मंत्रालय प्रमुख हवाई अड्डों से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर पर्यटन से विदेशी पर्यटकों के आगमन और विदेशी मुद्रा की कमाई के मासिक अनुमान तैयार करता है
[आ]घरेलू पर्यटन का इस क्षेत्र के लिए मुख्य योगदान जारी रहा।
[१]वर्ष 2012 के दौरान अनुमानित 1036 मिलियन (अनन्तिम) घरेलू पर्यटकों ने देश में भ्रमण किया, जो
[२] 2011 की तुलना में 19.9 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं | प्रवासी मामलों के मंत्री श्री व्‍यालार रवि ने वर्तमान भारतीयों के साथ प्रवासी लोगों की पीढियों के अधिक जुड़ाव पर जोर दिया है ताकि दोनों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाया जाए जिससे देश में धन का सृजन हो सके, रोज़गार के अवसर तथा जीविका के साधन बढ़ें। श्री रवि ने आज नई दिल्‍ली में 12वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर उपस्थित समूह को संबोधित किया । आज का कार्यक्रम तीन दिवसीय प्रमुख सत्र से पहले का है। मुख्‍य सत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह कल करेंगे।

प्रियंका गांधी के अपने भाई राहुल गांधी की मीटिंग में पहुँचने से स्वाभाविक राजनीतिक हलचल शुरू हो गई

[नई दिल्ली]प्रियंका गांधी के अपने भाई राहुल गांधी की मीटिंग में पहुँचने से स्वाभाविक राजनीतिक हलचल शुरू हो गई प्रियंका गांधी भारतीय राजनीती में एक ऐसा सितारा है जो केवल चुनावों में और विशेषकर राय बरेली +अमेठी में ही चमकता रहा है लेकिन आज प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी द्वारा आहत कांग्रेस के सीनियर लीडर्स की मीटिंग में पहुँच कर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है|
राहुल गांधी आज[मंगलवार] अपने निवास पर कांग्रेस के जनार्दन दिवेदी+ अहमद पटेल+ सचिवों आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे इतने में प्रियंका गांधी वहाँ आई और पांच मिनट रुक कर लौट गई |बेशक एक बहन का अपने ही भाई के घर आना एक स्वाभाविक कॉल हो सकती है लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग में आना अपने आप में राजनीतिक हलचल पैदा करने में पर्याप्त है |ज्ञात जानकारी के अनुसार लगभग एक घंटा चली इस मीटिंग में श्री मति सोनिआ गांधी और राहुल गांधी के टूर प्रोग्राम पर चर्चा के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को बदलने की भी चर्चा की गई|
,

Indigenously Produced Missile Prithvi launched successfully

Indigenously Produced Missile Prithvi launched successfully.
A missile unit of the elite Strategic Forces Command (SFC) successfully launched a Prithvi missile today from the test range at Chandipur, off the Odisha Coast .This Was a scenario based live launch training exercise.
The launch was flawless and achieved all its targeting and technical parameters set out for the training exercise.
‘The launch was conducted as a culmination to a strategic training exercise.
The aim of this exercise was to validate our readiness by undertaking launches in various contingencies’, said an SFC spokesperson.
Prithvi missiles are indigenously produced and are equipped with improved high accuracy navigation and manoeuvring system. Inducted into India’s Strategic Forces Command in 2003, the Prithvi missile, the first missile to be developed under India’s prestigious IGMDP strengthens India’s nuclear deterrence
Photo caption
Prithvi Missile being launched from Chandipur Range on January 07, 2014.

मोदी के टैक्स सरलीकरण दाँव से राजनीतिक चर्चा सम्प्रदायिकता से हट कर विकास की नीतियों की तरफ मुडी

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] एक बार फिर कांग्रेस द्वारा फैलाये गए साम्प्रदायिक व्यूह से बाहर निकल कर भारतीय अर्थअव्यवस्था को उछालने में सफल होती दिख रही है इस समय भाजपा के खेवनहार के रूप में योग गुरु बाबा राम देव ने दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में नरेंद्र मोदी को अपना मंच उपलब्ध कराया जहां से बाब राम देव और भाजपा दोनों ने एक स्वर में मौजूदा अर्थ व्यवस्था और विकास की धारा की आलोचना की और उनमे बदलाव को जरूरी बतलाया| यह प्रयास राजनितिक रूप से कहाँ तक सफल होगा यह तो २०१४ के चुनावों में नतीजों में नजर आयेंगे लेकिन वर्त्तमान में तो प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी को दुर्भागयपूर्ण पी एम् बताया था उसका जवाब भाजपा ने दे दिया है|

Yog Guru Baba Ram dev

Yog Guru Baba Ram dev

बीते दिनों डॉ मन मोहन सिंह ने प्रधान मंत्री के रूप में सम्भवत अंतिम प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमे अनेको सामान्य प्रश्नो का उत्तर भी दियाअपनी असफलताएं स्वीकार की लेकिन उनके लिए ठीकरा दूसरों के सर पर फोड़ दिया |महंगाई+बेरोजगारी+मुद्रा अवमूल्यन+भ्रष्टाचारआदि फ्रन्टों पर असफलता के लिए अपने पार्टी +मंत्रियों +के साथ ही नौकर शाही पर ही दोष मढते नजर आये|इस प्रश्नोत्तर को अपनी पार्टी की पुरानी लाईन की तरफ मोड़ने का एक प्रश्न ने अवसर प्रदान कर दिया एक पत्रकार के प्रश्नउत्तर में उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि अगर भाजपा के नरेंदर मोदी प्रधान मंत्री बनते हैं तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण Disastrous होगा इससे “कमल “के समर्थकों में बौखलाहट स्वाभाविक थी और आनन् फानन मेंकांग्रेस से खार खाये बैठे बाबाराम देव ने एक नया राजनितिक शोशा छेड़ दिया बाबा ने पत्रकारों के समक्ष यह एलान कर दिया कि अगर नरेंदर मोदी अपने मुद्दों को स्पष्ठ करते हैं और देश में आय कर को समाप्त करके एक ही बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स लगाने की घोषणा करते हैं तो बाबा राम देव की संस्था मोदी को चुनावों में समर्थन करेगी इस नए प्रयोग के समर्थन में उन्होंने विकल्प भी सुझाये|अगले दिन ही बाबा राम देव के मंच से नरेंद्र मोदी ने बाबा का आशीर्वाद लिया और कांग्रेस पर गरजे और बरसे भी |नरेंद मोदी ने कांग्रेस नीत यूं पी ऐ सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की और अपनी सोच को उजागर किया | यधपि मोदी ने सीधे सीधे बाबा राम देव के सुझाव को स्वीकार करते हुए इनकम टैक्स को समाप्त करने का आश्वासन तो नहीं दिया लेकिन बाब राम देव और उनकी संस्था की आशाओं के अनुरूप खरा उतरने का संकेत जरुर दे दिया|जिसके बाद मीडिया में डॉ मन मोहन सिंह की टिपण्णी के बजाय टैक्स समाप्ति की चर्चा शुरू हो गई
अब इस का लाभ भाजपा को मिलेगा या नहीं ये तो चुनावों में सामने आयेगा लेकिन यह तो स्प्ष्ट हो गया कि चर्चा एक बार फिर सम्प्रादायिकता से हट कर विकास और नीतियों की तरफ मुड़ गई है |

कुमार विश्वास ने राहुल को अमेठी में चुनौती दी तो शोएब ने कुमार के खिलाफ दिल्ली में पुराने धार्मिक उन्माद के शोशे छोड़े


झल्ले दी झल्लियां गल्लां

जनता दल [यूं] का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो इन “आप” पार्टी वालों की धोखा धड़ी अपने किये वायदों को एक के बाद एक टालते जा रहे हैं |और तो और इनके नेता कुमार विश्वास हसाडे मजहब का भी मजाक उड़ाने लग गए हैं ओये इसीलिए हसाडे दिल्ली में एक मात्र विधायक शोएब इकबाल ने “आप” की दिल्ली में जुम्मे जुम्मे आठ दिन की सरकार से समर्थन वापिसी लेने की धमकी दे डाली है

झल्ला

अरे मियाँ भाई क्यों ख्वाहमखाः उछल रहे हो ?अरे आप से “आप “वालों ने समर्थन मांगा नहीऔर आपके शोएब इकबाल के समर्थन वापिस लेने से भी इनके पास ३६ विधायकों का समर्थन रहेगा सो इनका कुछ बिगड़ना नही| क्योंकि आप जी के नेता ने महीनों पुराने इस शोशे को अब हवा दी है तो कुछ ना कुछ परदे दारी जरुर होगी |कहीं ऐसा तो नहीं कि अमेठी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने वाले कुमार विश्वास की टांग खींचने के लिए कोई डील हुई है???

आज़म खान साहब मेरठ में कमेले की जमीन पर स्कूल के शिलान्यास समारोह में धर्म के साथ राजनीती निरपेक्षता भी दिखा देते तो हो जाती बल्ले बल्ले

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चीयर लीडर

Azam Khan In Meerut

Azam Khan In Meerut

ओये झल्लेया देखी हसाडे जनाब आज़म खान साहब की दरियादिली| ओये एक झटके में उन्होंने मेरठ में कट्टर मुस्लिमों के कब्जे में कमेले के नासूर को नेस्तनाबूत करके वहाँ कन्यायों के लिए कॉलेज का शिलान्यास कर ही दिया |ओये हसाडे पवित्र कुरआन का पहला अक्षर है “इकरा” जिसका मतलब होता है “पढ़ो ” कुरआन का पालन करने के लिए लड़कियों को शिक्षित करने में यह कालेज अहम् भूमिका निभाएगाअब मानता है ना हसाडे आजम खान को धर्मनिरपेक्ष?

झल्ला

Black Flags Shown To Azam Khan In Meerut

Black Flags Shown To Azam Khan In Meerut

भापा जी बात तो आप ठीक ही कह रहे हो लेकिन आँखों देखी है कि मेरठ में आज़म खान साहब को कुछ लोगों ने काले झंडे भी दिखाए लेकिन आप लोगों ने उनपर लाठियां बरसवाई |अब काले झंडो के प्रदर्शन से ज्यादा पोलिसीआई लाठी चार्ज को कवरेज मिला |रास्ते में ट्रैफिक रोक कर घंटों के जाम लगवा दिए | आम जनता को परेशानी हुई | भापा जी धर्म निरपेक्षता के साथ साथ राजनीती निरपेक्षता भी दिखा देते तो हो जाती बल्ले बल्ले

अरविन्द केजरीवाल कल तक कांग्रेस के लिए तुच्छ मच्छर थे लेकिन आज दुर्लभ शेर हैं जिसके लिए सुरक्षा जरूरी है

आम आदमी पार्टी[आप] के कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल को कांग्रेस कभी एक तुच्छ मच्छर समझती थी वोही केजरीवाल आज मूलयवान शेर होगया है तभी उसे बचाने के लिए सरकारी बंग्लो+गाडी+सुरक्षा का घेरा जरूरी बताया जा रहा है|विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कभी एक चैनल में प्रश्नो के उत्तर में बताया था कि केजरीवला एक मच्छर से ज्यादा नहीं हैं और मच्छर को मारने के बजाय उसे उड़ा दिया जाता है इसके जवाब में केजरीवाल ने सवयम को डेंगू का मच्छर बता कर उसका मजाक उड़ाया था| प्रोटोकॉल को लेकर कांग्रेस में यह बदलाव “आप” पार्टी द्वारा दिल्ली की सत्ता पाने और अब लोक सभा के चुनावों में उतरने की घोषणा के बाद आया लगता है|केजरीवाल ने सुरक्षा +लाल बत्ती+बंग्लो लेने से इंकार कर दिया है |
आप पार्टी ने दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों मे आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई बड़े फैसले लिए है |
आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पार्टी 10 जनवरी से एक देशव्यापी अभियान शुरू करेगी, जिसका नाम होगा ‘मैं भी आम आदमी’। इस अभियान में पार्टी लोगों से अपील करेगी कि आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें और इसके लिए कई फीस न वसूली जाएगी। गोपाल राय की कमान में यह अभियान 26 जनवरी तक चलेगा| श्री यादव ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए 15 जनवरी तक आने वाली अर्जियों को प्राथमिकता दी जाएगी हालांकि उसके बाद भी अर्जियां भी स्वीकार की जाएंगी।
पहले दिन शनिवार की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल को देश का अगला पीएम होने की इच्छा व्यक्त की थी मगर केजरीवाल ने लोक सभा का चुनाव लड़ने के लिए इंकार कियाहै। .

Dr Manmohan Singh Commended ISRO For Successfully Launching GSLV D5 Carrying GSAT-14 Payload

PM congratulates ISRO on the successful launch of GSLV D5
Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, has congratulated the scientists and engineers of Indian Space Research Organization (ISRO) for the successful launch of GSLV D5 carrying GSAT-14 payload.
Commending ISRO for the successful launch, he described it as yet another important step that the country has taken in the area of science and technology.
The Geosynchronous Satellite Launch Vehicle [GSLV] D5 was launched from the Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota today.
It includes an indigenous cryogenic rocket stage.Sriharikota:

“आप” पार्टी ने स्कूलों को सुधारने के लिए स्व्यम सेवकों की एक टीम बना दी है इससे बदहजमी हो सकती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप” का नया नया चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां देखी हसाडे सोणे ठाकुर मनीष सिसोदिया की पहली “ठा” ओये दिल्ली के स्कूलों को सुधारने के लिए स्व्यम सेवकों की एक टीम बना दी है ये लोग अब स्कूलों में जाकर वहाँ की व्यवस्था/अव्यवस्था का निरीक्षण करके रोजाना शाम तक रिपोर्ट देंगेओये अब तो हो जाणी है बल्ले बल्ले ये मस्त स्कूल वाले रह जायेंगे कल्ले [अकेले ]कल्ले

झल्ला

भापा जी ये दांव तो आप जी के मनीष सिसोदिया जी ने ठीक ही चला है लेकिन इसके पांसे कहाँ पड़ेंगे यह भी तो सोचना होगा \अभी तो बेशक आप जी की पार्टी की बल्ले बल्ले होगी लेकिन झल्लेविचारानुसार कुछ समय के बाद ही स्व्यम सेवक [वालंटीयर]हमेशा अकी तरह पक्की नौकरी मांगेंगे तब क्या करोगे ?इसीलिए ये पहलू भी दिमाग में स्टोर कर लो बाद में बदहजमी नहीं होगी