Ad

प्रेजिडेंट बराक ओबामा के ५२ वें जन्म दिन पर जमोस न्यूज डाट काम परिवार की बधाई

प्रेजिडेंट बराक ओबामा के ५२ वें जन्म दिन पर जमोस न्यूज डाट काम परिवार की बधाई
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज अपना ५२व जन्म दिन मनाया इस अवसर पर व्हाइट हाउस ने ओबामा की उपलब्धियों से सम्बंधित एक वर्ष की ५२ फोटो भी जारी की हैं| जमोस न्यूमा ज डाट काम परिवार भी प्रेजिडेंट ओबामा की मंगल कामना करता है |

शिवरात्रि पर शिवालयों में लाखों शिव भक्तों ने श्रद्धा व उल्लास से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया

शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त

शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त

[मेरठ] शिवरात्रि पर शिवालयों में लाखों शिव भक्तों ने श्रद्धा व उल्लास से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया । शिवालयों में भगवा वस्त्र पहने और त्रिशूल धारण किये शिव भक्तों ने हर हर महादेव+जय भोले +भोले नाथ की जय +बम-बम भोले आदि जय घोषों के साथ गंगा जल+बेल पत्र+ पुष्प +फल आदि अर्पित करके मंगल कामना के लिए अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने का प्रयास किया| शहर भक्ति के सागर में डूबा रहा।
शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त

शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त


हर गली, सड़क और चौराहों पर शिवभक्त अध्यात्म का संचार करते दिखाई दिए |पीठ ओघड नाथ शिव मंदिर[काली पलटन]+सदर स्थित एतिहासिक बिल्वेश्वरनाथ मंदिर+ धानेश्वरनाथ मंदिर+ सदर शिव चौक, झारखंडी महादेव मंदिर, नई सड़क स्थित भोलेश्वर मंदिर, न्यू मोहनपुरी स्थित दयालेश्वर मंदिर आदि शहरभर के शिवालयों में भक्तिभाव से जलाभिषेक किया गया।

Indian Police Swimmers and Athletes Captured 7 Gold,Silver 4,Bronze 2 In World Police & Fire Games

Indian Swimmers [6]and Athletes [7]Dominate on Third Day at World Police Games at Belfast
On the third day of the XV World Police & Fire Games 2013 being held at Belfast ,the Indian Police team came off with the flying colours today.
The four member swimming team won two Gold, three Silver and one Bronze medal while the Athletics team won 5 Gold, one Silver and one Bronze medal. The detailed results are as under:
[A] ATHLETICS
[a]. 400 Meters Run for Women : Indian Team had a Podium finish winning all three Medals
1. Anju Thomas Gold,
2. Chinchu Jose Silver
3. Manpreet Kaur Bronze
[b] 3000 Meters Stteplechace for Women : Anuradha Singh of CISF won the Gold medal
[c]. 100 Meters Hurdles for Women : Manpreet Kaur of BSF won the Gold medal
[d] Long Jump for Men. : Basil George of Kerala Police wins the Gold Medal with

a Jump of 7.11 Meters
[e]. 110 Meters Hurdels for Men : K.G. Renjith of Kerala Police wins the Gold Medal

[f] Long Jump for Women. : M Priya Devi of SSB wins the Gold Medal
[B]SWIMMING
1. 200 Meters Free Style : Mandar Anand Divase of BSF wins the Gold Medal
2. 50 Meters Breast Stroke : Rohit Kumar of CRPF wins the Gold Medal
3. 50 Metrs Back Strok. : 1. M Tulasi Chaitanya of AP Police wins Silver while Rajbir

Singh of Punjab Police wins Bronze
4. 50 Meters Free Style : 1. M Tulasi Chaitnaya of AP Police wins Silver medal
5. 100 Meters Butterfly. : 1. Rajbir Singh of Punjab Police wins Silver Medal

*****

Sports Authority of India Stopped Recruitment Of Coaches since 1993

There Is A Shortage of 200 Sports Instructors/Coaches In 18 Sports For Which 135 Coaches Are Engaged On Contract Basis
Young Minister of State (Independent Charge) for Youth Affairs & Sports Shri Jitendra Singh has said that there is a shortage of 200 (160-Male + 40-Female) coaches in 18 Sports. This Shortage has arisen mainly due to fact that there was no recruitment of coaches in Sports Authority of India (SAI) since 1993. At Present 135 coaches have been engaged On Contract Basis
In a written reply in the Lok Sabha today minister promised in order to address the shortage of coaches in SAI, recruitment of regular coaches in phased manner has been planned and accordingly, initially, process for appointment of 200 coaches as per details provided below, in the disciplines of [1]Archery,[2] Athletics,[3] Badminton,[4] Boxing, [5]Cycling,[6] Fencing,[7] Hockey,[8] Gymnastics, [9]Judo,[10] Kayaking & Canoeing, [11]Rowing, [12]Shooting,[13] Swimming & Diving, [14]Taekwondo, [15]Volleyball,[16] Weightlifting, [17]Wrestling [18]Wushu has already been initiated.
Minister assured that coaches are being recruited keeping in view the requirement projected by various units of SAI.
The Minister said, there are two category of candidates i.e category 3(a) who are NIS diploma holders and category 3(b) who have participated in Asian Games / World Championship & have done Certificate Course. The written exam for category 3(b) candidates was held on 19.5.2013 and the written exam for category 3(a) candidates was held on 30.6.2013. Further, Olympians in the aforesaid disciplines who have applied & found eligible for the post of coach in SAI have been selected through interview and accordingly, 27 Olympians have been sent the offer of appointment. The whole process of selection should be completed by September, 2013.
Details of recruitment of 200 regular coaches in SAI
S.No.
Sports Discipline
No. of Posts.
[1]Archery
18 (16-Male +02-Female)
[2]Athletics
18 (16-Male +02-Female)
3][Badminton
08 (06-Male + 02-Female
[4]Boxing
38 (28-Male + 10-Female)
[5]Cycling
05 (03- Male + 02- Female)
[6]Fencing
05 –Male
[7]Hockey
10 (08-Male + 02-Female)
[8]Gymnastic
05 (02-Male + 03-Female
[9]Judo
14 (10-Male + 04-Female)
[10]Kayaking& Canoeing
03 (02-Male + 01-Female)
[11]Rowing
02-Male
[12]Shooting
07 ( 05-Male + 02-Female)
[13]Swimming & Diving
05 (04-Male + 01-Female)
[14]Taekwondo
22 (18-Male + 04-Female)
[15]Volleyball
04 –Male
[16]Weightlifting
10 (09-Male + 01-Female)
[17]Wrestling
14 (12-Male + 02-Female)
[18]Wushu
12 (10-Male + 02-Female)
Total
200 (160-Male + 40-Female)

Government Of India Maintained Distance From Lobbying Multi National Companies In India

Government Of India Maintained Distance From Lobbying Multi National Companies. Minister of Corporate Affairs said that govt is not going to legalize the Lobbying in India.
Government has said that at present it is not considering any proposal to legalize lobbying by companies. This information was given by Shri Sachin Pilot, Minister of Corporate Affairs, in written reply to a question in the Rajya Sabha today.
It has been stated that During the last three years (i.e. 2010-11 to 2012-13), 154 complaints against companies have been received in the Ministry of Corporate Affairs.
Giving this information in written reply to a question in the Rajya Sabha today, Shri Sachin Pilot, Minister of Corporate Affairs, said that inspections u/s 209A and/ or Investigations u/s 235 or scrutiny of the Balance Sheets and other documents u/s 234 of the Act in these cases have been ordered.
He also informed the House that his Ministry is in the process of developing an early warning system to identify cases of frauds or potential frauds at the earliest and the Pilot testing of the system is expected to be completed during current Financial Year.

केंद्र सरकार ने लाखों घरेलू कामगारों की सुध ली

केंद्र सरकार ने 47.50 लाख घरेलू कामगारों की सुध ली
श्रम और रोजगार राज्‍य मंत्री श्री कोडिकुन्‍नील सुरेश ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि राष्‍ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) 2004-05 के अनुसार, देश में लगभग 47.50 लाख घरेलू कामगार है, जिनमें से 30 लाख महिलाएं शहरी क्षेत्रों में काम कर रही हैं। सरकार ने घरेलू कामगारों के संबंध में पहले ही एक नीति बना ली है।
उन्‍होंने यह भी बताया कि केन्‍द्रीय सरकार ने असंगठित कामगारों जिनमें घरेलू कामगार भी शामिल हैं, की सामाजिक सुरक्षा के लिए असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 अधिनियमित किया है। इन घरेलू कामगारों पर न्‍यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948, कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, 1923, समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976 और अंतर्राज्यिक प्रवासी कर्मकार (आरईसीएस) अधिनियम, 1967 जैसे विभिन्‍न श्रम कानून भी लागू हैं।

संसद में मानसून सत्र के पहले दिन राज्यों के गठन की बिजली चमकी और स्थगन के ओले पड़े

[नयी दिल्ली,]:संसद में मानसून सत्र के पहले दिन राज्यों के गठन की मांग की बिजली चमकी और स्थगन के ओले पड़े
संसद में मानसून सत्र के पहले ही दिन आज पृथक तेलंगाना के गठन और बोडोलैंड सहित नये राज्यों के गठन की मांग को लेकर हंगामा हुआ जिस के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही लगातार बाधित रही।
दोनों ही सदनों में आंध्र प्रदेश के कुछ सदस्यों ने तेलंगाना गठन के प्रस्ताव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीमान्त क्षेत्र के लिए न्याय की मांग करते देखे गये।
इससे पूर्व प्रात प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने मीडिया को संबोधित करके सत्र के सदुपयोग पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी |उन्होंने विपक्ष को भी सकारात्मक रूख अख्तियार करने का सन्देश दिया था उन्‍होंने कहा कि‍ हमने पि‍छले दो-तीन सत्रों के दौरान पहले ही काफी समय बर्बाद कि‍या है। मुझे उम्‍मीद है कि‍ वही बात इस सत्र में भी नहीं दोहराई जाएगी। सरकार अपनी तरफ से हर मुद्दे पर सदन में चर्चा के लि‍ए तैयार है लेकिन इस अपील के असर से उनकी अपनी पार्टी के ही नेता बेअसर दिखाई दिए| और तेलंगाना के गठन के मुद्दे को लेकर लगातार वेल में जाकर बाधा डालते रहे|

मेजर स्‍वर्गीय ध्‍यान चंद को भारत रत्‍न देने की सिफारिश

मेजर स्‍वर्गीय ध्‍यान चंद को भारत रत्‍न देने की सिफारिश की गई है
केन्‍द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में बताया कि उनके मंत्रालय ने खेल क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए स्‍वर्गीय मेजर ध्‍यान चंद को ‘भारत रत्‍न’ सम्‍मान प्रदान करने की सिफारिश की है।

BCCI’s Dark Episodes Echoed ,In Lok Sabha ,Today

BCCI’s Dark Episodes Echoed ,In Lok Sabha ,Today
Young Minister of State (Independent Charge) for Youth Affairs & Sports Jitendra Singh today admitted That B C C I is under scanner Minister stated that several controversies about Board of Control for Cricket in India (BCCI) regarding [1]allotment of franchisees, [2]match fixing,[3] betting etc. were reported in various sections of print and electronic media.
In a written reply in the Lok Sabha today he said, various agencies of the Government namely[a] the Enforcement Directorate,[b] Income Tax and [c]Service Tax Department have conducted inquiries into the allegations of irregularities involving the BCCI in the country But Results of these Inquiries were not shared .

मनरेगा की शिकायतों के लिए प्रदेश सरकारें जिम्मेदार हैं : ग्रामीण विकास राज्‍यमंत्री श्री प्रदीप जैन

ग्रामीण विकास राज्‍यमंत्री श्री प्रदीप जैन ने आज [सोमवार]संसद में मनरेगा की शिकायतों को स्‍वीकार किया और कहा कि उनके मंत्रालय को देश से काफी संख्‍या में मनरेगा के क्रियान्‍वयन के बारे में शिकायतें प्राप्‍त हुई हैं। इन शिकायतों में [१]जॉब कार्ड नहीं उपलब्‍ध कराना, [२]कोष का दुरुपयोग,[३] ठेकेदारों को शामिल करना,[४] हाजरी में धोखेबाजी,[५] कम मजदूरी का भुगतान, [६]मजदूरी का भुगतान न करना, [७]मशीनरी का उपयोग, [८]भुगतान में देरी आदि शामिल हैं लेकिन इन शिकायतों के लिए उन्होंने प्रदेश सरकारों को जिम्मेदार ठहराया |उन्‍होंने बताया कि कानून के क्रियान्‍वयन की जिम्‍मेदरी राज्‍य सरकारों की है और कानून के प्रावधान के अनुसार योजनाएं राज्‍य सरकारों द्वारा तैयार की जाती है। उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय में प्राप्‍त सभी शिकायतों को संबंधित राज्‍य सरकारों के पास जांच और उचित कार्रवाई करने के वास्‍ते भेज दिया जाता है। राज्‍य सरकारों को उनके मंत्रालय के पास कार्रवाई रिपोर्ट भेजना जरूरी है।
इसके अलावा श्री जैन ने बताया कि एक लाख से अधिक परिवारों ने 26 जुलाई 2013 तक 100 दिन का रोजगार पूरा किया और इस बीच तीन लाख 31 हजार नये जॉब कार्ड जारी किये गये। श्री जैन ने एक लिखित उत्‍तर में कहा कि महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत प्रत्‍येक ग्रामीण परिवार के व्‍यस्‍क सदस्‍य को 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी प्रदान की गई है।