Ad

ओणम की सबको वधाईयां Happy Colorful Onam

ओणम की सबको वधाईयां
इडली +डोसा+साम्भर+रसम+उत्प्म ++++ सापड सापड & सापड
Happy Colorful  Onam To Allllllllllllllllllllllll

मोटा माल के इर्द गिर्द राजनीति घूमने लगी है|

भारतीय राजनीती अब मोटा माल के इर्द गिर्द घूमने लगी है|
कल भाजपा नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज ने कहा था कि कोयला दलाली में मोटा माल कांग्रेस ने खाया है|इस पर कांग्रेस ने तिलमिला कर इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत की मांग कर दी है|
यूं पी ऐ के सहयोगी घटक दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने आज सहयोगी धर्म निभाते हुए भाजपा से पूछ लिया कि रेड्डी बंधुओं से मोटा मॉल किसने खाया |इसका जबाब देने में डेरी नहीं हुई और श्रीमति शुष्मा ने कहा कि रेड्डी बंधुओं का मोटा माल भी कांग्रेस ने ही खाया
श्री लालू ने संसद भवन के बाहर कहा कि हर कोई जानता है कि रेड्डी बंधुओं ने भाजपा नेताओं को मोटी रकम दी है। मैंने इस मुद्दे की जांच के लिए एक संसदीय समिति का गठन करने की मांग की है।

प्रेम प्रसंग में युवक की ह्त्या


लाल कुर्ती के घोसी मोहल्ले में आज सुबह एक युवक की गला घोंट कर ह्त्या कर दी गई |सुनील उर्फ़ पिंटू का शव भैया जी कि कोठी से बरामद हुआ है|
बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह ह्त्या कि गई है|कुछ दिन पुर्व सुनील का दूसरे सम्प्रदाय के लोगों से इस बाबत झगड़ा भी हुआ था |मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई है|
सूचना पा कर मौके पर पहुंची पोलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया |मगर

पोलिस की खटारा जीप को धक्के लगवा कर चलवाया गया जो कि चर्चा का विषय रहा

एन सी सी कैम्प में तांत्रिको की खोली पोल

कैडेट्स ने जाना चमत्कारों का राज
हस्तिनापुर राजकीय आश्रम पद्धति में चल रहे ७२ यु.पी. बटा. एन.सी.सी. कंप के पांचवे दिन आज प्रगति विज्ञानं संस्था की टीम ने कैडेट्स के सामने तांत्रिको की पोल खोली.
गाजिआबाद से रोहिणी और मेरठ से राजेंद्र सिंह नागी ने डोंगी बाबाओ और तांत्रिको द्वारा आम जनमानस को लूटने के लिए दिखाए जाने वाले चमत्कारों को करके दिखाया .
आग खाना +नहाना,+ नीबू से खून निकलना +,पानी से आग लगाना+ ,चमत्कारी लोटे से पानी निकलना,+प्रेत को बोतल में बंद करना आदि ढेर सारे प्रदर्शन किये और उनके वैज्ञानिक आधार से अवगत कराया साथ ही अन्धविश्वास को दूर किया ,इसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने ने आसपास के रास्तो की साफ सफाई के साथ समाज सेवा की |
,


इससे पूर्व आज सुबह रस्सा खीच प्रतियोगिता में ब्रेवो[बी] कम्पनी जीती .
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सतेन्द्र मालिक,सूबेदार मेजोर उमेद सिंह,शर्न्वीर सिंघन,संदीप शर्मा,संजीव ,सूबेदार अद्जुतेंत सुरेन्द्र सिंह का सहयोग रहा .
कल दौड़ और योग होगा |.

ब्रिटिश एलेक्जेंड्रा बनी पंजाबी उत्तरंग कौर खालसा

ब्रिटेन के पूर्व मंत्री जॉनथन एकिन की बेटी पंजाब में सिख धर्म अपनाकर रह रही हैं।
लंदन की रहने वालीं 32 वर्षीय एने अपना नाइट क्लब और पार्टीज की रंगीन दुनिया+ देश+ पहनावा+ धर्म+ और नाम तक बदल लिया है।
कभी फैशनेबल रहीं और एक मैगज़ीन के लिए न्यूड पोज तक दे चुकीं एलेक्जेंड्रा अब बेहद साधारण जीवन जी रही हैं।
वेस्ट की अपनी जगमग छोड़कर ईस्ट के इस जीवन को चुनने का फैसला उन्होंने अपने प्यार के लिए किया है|

निर्मल खत्री बने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

|निर्मल खत्री को प्रदेश अध्यक्ष बना कर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी का चेहरा बदलने की कवायद शुरू कर दी है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और फैजाबाद से पार्टी के सांसद निर्मल खत्री उत्तरप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।इन्हें रीता बहुगुणा जोशी के स्थान पर लाया गया है| श्री खत्री पर पार्टी ने लोकसभा के लिए 2014 में होने वाले चुनाव की जिम्मेदारी भी डाली है।
विधानसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वे पांच साल तक प्रदेश अध्यक्ष रहीं।

आचार्य नरेन्द्र देव के नाती निर्मल खत्री 1970 के दशक में कांग्रेस से जुड़े और उन्हें 1982 में युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया।

रिपब्लिकन रोमनी से कुदरत भी खफा?

अमेरिकी रिपब्लिकन्स के फ्लोरिडा में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन को आईजैक’ नाम के तूफान ने बर्बाद कर दिया|लगता है कि कुदरत भी रोमनी के साथ आँख मिचौली खेल रही है|
फ्लोरिडा के बंदरगाह वाले शहर टंपा बे में रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन तूफान के चलते शुरू नहीं हो पाया। कन्वेंशन सेंटर के आसपास तेज हवाओं और हिलोरे मारते पानी के चलते आयोजकों को सोमवार को होने वाले कार्यक्रम रद्द करने पड़े। मंगलवार को यह शुरू हुआ तो तूफान के चलते इसमें लोगों की भागीदारी उम्‍मीद से काफी कम रही।
इस बार चुनावी टक्कर मौजूदा राष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के बीच है।अमेरिका में इस साल 6 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार में टक्‍कर देने के लिए रोमनी पूरी कौशिश कर रहे हैं|

कांडा को १४ दिन की न्यायिक हिरासत

हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल गोयल कांडा को १४ दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में मुख्य आरोपी काडा को आज मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने काडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने आज कोर्ट में काडा की रिमाड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। कोर्ट ने इस अपील को ठुकराते हुए काडा को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।कांडा १८ अगस्त से हिरासत में हैं|
इसीबीच एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में अहम कड़ी बनी अंकिता ने सोमवार को सिंगापुर से भारत लौटने का आश्वासन दिया था मगर वह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुई।

संसद की कार्यवाही फिर स्थगित

संसद की कार्यवाही ३० अगस्त ११ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है
संसद के दोनों सदनों में शोर शराबे के चलते पहले राज्यसभा और उसके तत्काल बाद लोक सभा को स्थगित कर दिया गया|
भाजपा ने कोयला घोटाले पर पी एम् के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद नहीं चलने दी | इस मानसून सत्र में आज लगातार छठे कार्यदिवस पर भी संसदीय काम नहीं हुआ |
अब इन कार्यदिवसों में आये आवकाश को भी अगर शामिल कर लिया जाए तो प्रति दिन पौने दो करोड़ रुपयों की हानि हो रही है|अत १.७५ X६ =१०.५ करोड़ और अगर अवकाश भी मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा १४ करोड़ पर पहुँच जाता है
सांसदों के तेवरों को देखते हुए अभी नहीं लगता की आगे भी संसद चल पायेगी \क्योंकि भाजपा पी एम् के इस्तीफे से कम पर राजी नहीं हो रही और उधर कांग्रेस ने भी कड़े मुकाबिले के लिए मन बना लिया है|

पी एम् २०१४ तक नहीं बदले जायेंगें =कांग्रेस

कांग्रेस ने अभी अभी सपा नेता मोहन सिंह की सोच को मिथ्या और तथ्यों से परे बताया |

इससे पूर्व आज [मंगलवार] सुबह सपा के वरिष्ठ और पुरुस्कृत सांसद मोहन सिंह ने पत्रकारों को बताया था कि कांग्रेस के कुछ सांसद अपने प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह को हटाना चाहते हैं औरपी एम् पद पर किसी दूसरे की ताजपोशी करना चाहते हैं| इस पर कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी ने थोड़ी देर बाद ही इसका खंडन कर दिया और पार्टी का स्टेंड दोहराया कि २०१४ तक डाक्टर मन मोहन सिंह ही देश के पी एम् रहेंगें|इसके साथ ही उन्होंने मोहन सिंह के बयाँ को मिथ्या और तथ्यों से परे बताया|i

बेशक आजकल संसद की कार्यवाही पंगु हो रखी है मगर संसद के बाहर पक्ष और विपक्ष की गतिविधियाँ जोरों पर हैं|क्रिया की प्रतिक्रया और आरोप का प्रत्यारोप आने में कोई देर नहीं की जा रही|

बी जे पी ने भी ब्लैक मेलर कहे जाने पर कहा कि अगर भ्रष्टाचार पर सवाल करना ब्लेकमेलिंग है तो यह ब्लेक मेलिंग बार बार कि जायेगी|