Ad

प्रत्येक अमेरिकन कांग्रेसमेन को भारत जाना चाहिए

प्रत्येक कांग्रेसमेन को विश्व की उभरती डेमोक्रेटिक पावर भारत में एक बार जरुर जाना चाहिए \यह विचार पॉल रयान ने व्यक्त किये हैं|
श्री रयान भरत और अमेरिका में मित्रता के गहरे पक्षधर हैं|इन्होने विस्कांसिन गुरूद्वारे में मरे गए सिखोंके प्रति तत्काल संवेदना प्रकट की थी|
श्री रियान ने अपनी २००६ की भारत विजिट को आई ओपनर बताया है|उन्होंने भारत में डेमोक्रेटिक दायरे में आ रहे बदलाव को देखने और उसे अनुभव करने का आह्वाहन भी किया है|

Mr. Ryan had voted in favour of the Indo-U.S. civilian nuclear deal and was quick to express his condolences for the victims of the gurdwara shooting last week.

Part of a Congressional delegation that visited India in 2006, he termed the trip as an “eye opener”. He had also termed India as a rising democratic power in the world.

“I think every member of Congress should go to India to see for themselves the kind of global challenges and opportunities that face us as India emerges. It was a real eye-opener,” Mr. Ryan had said after he returned from India in April 2006.

बाबा को बवाना ले जारही बस अब तक चार घंटे में चली ४०० मीटर

बाबा राम देव को आज दिल्ली पोलिस द्वारा दोपहर लगभग पौने दो बजे रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के समीप से धारा १४४ के अंतर्गत हिरासत में लिया गया था |और डी टी सी की बस में बवाना राजीव गांधी स्टेडियम अस्थाई जेल में ले जाना शुरू किया गया मगर उनके हज़ारों [बाबा के अनुसार ५००००]समर्थकों के कारण चार घंटे में बमुश्किल ४०० मीटर दूरी तक ही लेजाया जा सका है|बस के अन्दर नहीं वरन बस की छत पर है और बार बार इलेक्ट्रिक मीडियाको संबोधित करने के साथ ही जुलुस में शामिल समर्थकों को शान्ति बनाए रखने की अपील करते जा रहे हैं|समर्थकों की भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था और डिसिप्लिन को देखते हुए पोलिस भी जबरदस्ती से बचती दिख रही है |ऐसा लगता है की अपनी गिरफ्तारी का यह अभियान स्वयम बाबा द्वारा ही संचालित किया जा रहा है|
इसी बीच जनार्दन दिवेदी के बाद संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी बाबा के अभियान की आलोचना की है और कहा है की बी जे पी के छह साल के राज्य में ४८ रुपये भी ब्लेक मणि नहीं लई जा सकी जबकि यूं पी ऐ की सर्कार अब तक ४८ लाख करोड़ रुपये ला चुकी है इसके बावजूद भी कांग्रेस को ही दोषी ठहराया जा रहा है|
उधर बाबा हिरासत से ही बस के ऊपर बैठे बैठे दिल्ली के २५० किलो मीटर के एरिया के निवासियों को इस जुलुस में शामिल होने का आह्वाहन भी करते जा रहे हैं|

अमेरिकी पोलिस में सिखों को पगड़ी और दाड़ी की आज्ञा दो

अमेरिकन पोलिस में सिखों को पगड़ी और केश धारण करने की अनुमति होनी चाहिए
विस्कोंसिन के चीफ फायनेंस आफिसर जीन सी लियू ने मेयर माईकल ब्लूमबर्ग को एक पत्र लिख कर यह आग्रह किया है|
दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह के सिखोंको पांच ककार धारण करने आवश्यक हैं|[१]केश[२]कंगा[३]कृपान[४]कडा[कच्छा]
इनमे से आजकल केश और पगड़ी के कारण इन्हें आतंक वादी समझ लिया जाता है औरअसलियत जाने बगैर ही इन्हेंखास टूर पर अमेरिका में नस्लवाद का शिकार बना दिया जाता है|पांच अगस्त को भी विस्कोंसिन गुरुद्वारे में एक श्वेत आतंकवादी ने अंधा धुंध फायरिंग करके पाच पुरुष और एक महिला को मार डाला था और अनेकों को घायल भी कर दिया था इस आतंकवादी का मुकाबिला करते करते एक श्वेत पोलिस अधिकारी भी मारा गया था |तभी से वहां सिखों के इन ककारों के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जाने की मांग हो रही है भारतीय संसद में भी इस विषय को उठाया गया और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज आधे झुकाए गए |
इसी जारुकता अभियान के तहत अब न्युयोर्क पोलिस डिपार्टमेंट [एन वाई पी डी]में सिखों को दाड़ी और पगड़ी रखने की आज्ञा दिए जाने की मांग उठ रही है|

शिवांगी और करण पब्लिक स्कूलों में फेंसी ड्रेस शो

मेरठ के स्कूलों में १५ अगस्त के लिए आयोजनों की तैय्यारी जोरो शोरों से चल रही हैं |स्कूलों में अभी से फेंसी ड्रेस शो और राष्ट्र भक्ति के कार्यक्रम होने लग गए है |गढ़ रोड स्थित शिवांगी[के जी] किंडर गार्डन और पांडव नगर के करण पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस अवसर पर बाल कलाकारों ने देश भक्ति के गीत भी गाए\प्रेम शर्मा और रिचा शर्मा ने शिवांगी /और निर्मल सिंह ++बीना शर्मा+सतनाम कौर =तृप्ति सिंह आदि ने करण पब्लिक स्कूल में आयोजन में सहयोग दिया|

बाबा को लेजा रही बस चींटी की रफ़्तार से रेंग रही है|

बाबा रामदेव को रंजित सिंह फ्लाई ओवर के समीप से दो घंटे पहले हिरासत में लिया गया था मगर अभी तक दिल्ली पोलिस वहां एकत्रित हज़ारों समर्थकों के बीच से बाबा को बाहर नहीं निकाल पाई है|पहले कहा जा रहा था की बवाना के राजिव गांधी स्टेडियम में बनाई गई अस्थाई जेल में ले जाया जाएगा मगर अब बताया जा रहा है की बवाना जाने के लिए पूर्व घोषित मार्ग[रूट] को बदल दिया गया है इससे समर्थकों में बैचेनी देखी जा रही है
इसके अलावा बाबा को हरिद्वार ले जाकर छोड़ने की भी चर्चा है|
गोरतलब है की राम लीला मैदान में पांच दिन के अनशन के बाद अपनी घोषित महा क्रान्ति के पहले चरण में संसद की तरफ आज लगभग १ बजे मार्च शुरू किया था|रंजित सिंह फ्लाई ओवर पर उन्हें रोक लिया गया और दफा १४४ के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया जहाँ से डी.टी.सी.बस में बवाना अस्थाई जेल ले जाया जा रहा है| हज़ारों समर्थकों के कारण बस चींटी की रफ्तार से रेंग रही है|

खातूनों के लिए सउदी अरब में बसेगा इंडस्ट्रियल शहर

शरिया क़ानून के तहत सउदी अरब में केवल खातूनो[लेडीज] के लिए एक इंडस्ट्रियल शहर बसाया जाएगा|यहाँ महिलायें मन चाही नौकरी कर सकेंगी|इस शहर के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है|
वर्तमान में वहां केवल १५% ही महिलायें काम काजी हैं|

नान इन्डियन तुलसी गैबार्ड अमेरिकी हाउस में पहली हिन्दू सदस्य होंगी

नान इन्डियन तुलसी गैबार्ड[३१] को डेमोक्रेट्स ने अमेरिका की हाउस आफ रिप्रजेंटेटिव में पहली हिन्दू सदस्य के रूप में लाने की तैयारी करली है|
तुलसी वर्तमान में होनोलूलू की निगम में पार्षद है | इनके लिए डेमोक्रेट मैज हिरोनी ने अपनी सीट छोड़ दी है|तुलसी की माता श्वेत हैं मगर हिन्दू धर्म को मानती है और तुलसी स्वयम भी हिन्दू धर्म को मानती हैं और शाकाहारी है

योग गुरु बाबा रामदेव को हिरासत में ले लिया गया है|

योग गुरु बाबा रामदेव को हिरासत में ले लिया गया है|
बाबा ने आज पूर्व घोषणा के अनुसार एक बजे रामलीला मैदान से संसद की तरफ कूच किया उनके साथ हज़ारों समर्थक भी थे | इस अनुशासित+ मर्यादित रोड शो से रामलीला मैदान से रंजित सिंह फ्लाई ओवर तक का समूचा मार्ग एनेकों लाईनों वाली मानव श्रंखला में बदल गया | रंजित सिंह फलाई ओवर पर बाबा के काफिले को रोक दिया गयाऔर वहां बाबा को हिरासत में ले लिया गया |
इससे पूर्व मंच पर नितिन गडकरी के मंच पर आने पर कांग्रेस ने मौका उठाया और इस पूरे आन्दोलन को कांग्रेस के विरुद्ध प्रयास बताया |
आज पूर्व घोषित इस आन्दोलन वाले दिन यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमति सोनिया और गृह मंत्री दिल्ली से बाहर हैं|इसके अलावा कांग्रेस के जनार्दन दिवेदी ने पर्स कांफ्रेंस करके बाबा को मुखौटा बता कर बात को भड़काने का पूरा प्रयास किया|
इसके अलावा संसद में भी काले धन का मुद्दा हावी रहा |राज्यसभा को स्थगित भी किया गया

रेप जैसे क्राईम भी अब छोटे मोटे क्राईम दिखने लगे ?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
एक छुटभैया पत्रकार
ओये झाल्लेया व्हाट इज दिस ये किरण बेदी अपने को समझती क्या है हैं बाबा रामदेव के मंच से नीचे उतरते ही इस रिटायर्ड पोलिस अधिकारी को रेप जैसे क्राईम भी छोटे मोटे क्राईम दिखाई देने लग गए |हमारे लिए तो हर तरफ मुसीबत ही मुसीबत है अब रेप की खबर को दिखाया तो उसका भी विरोध\ऐसे कैसे चलेगा|
झल्ला
बेदी ने ज़रा सी किरण क्या दिखा दी सभी बौखला गए हो |अच्छा ये बताओ को गलत कया कहा है किरण का कहना है कि छोटे मौते अपराधों पर जो ज़ूम करके दिखाया जाता है बड़े अपराधों को मिनिमाईस कर दिया जाता है|अब बाबा राम देव और अन्ना के मूवमेंट पर मंच की कवरेज के बजाये स्टूडियो में बहस की जा रही है |और तो और मुम्बई में सिक्युरिटी वाले को रेप के प्रयास और मर्डर के आरोप में पकड़ भी लिया गया मगर एम् डी एल आर के मालिक और हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा अभी तक फरार है |यहाँ तक की कांडा अपनी शर्तों पर ही सरेंडर करने की आज्ञा मांग रहा है अब आप ही बताओ की व्हेयर तू स्टेंड

बाज़ार में शुरूआती सुस्ती का रुख

बाज़ार में आज सेंसेक्स ६ अंक गिरकर १७५५२ और निफ्टी ४ अंक गिर कर ५३१६ पर खुले ओ एन जी सी +मारुति सुजुकी[२%]+संफार्मा[१%]में मजबूती देखी जा रही है|किंग फिशर एयर लाईन्स [१%]गोदरेज[१.५%]गिरावट देखी गई है|