Ad

जेट एयरवेज ने लाभ दर्ज कराया

लगातार घाटे में जा रही निजी विमानन कंपनी जेटएयरवेज ने जून समाती की तिमाही के लिए ३६.४ करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज कराया है|पिछले वर्ष इसी तिमाही के लिए सवा सौ करोड़ से अधिक की हानि दर्ज कराई गई थी |कंपनी के अनुसार रुपये के अवमूल्यन के कारण लाभ कम हुआ है|

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे लोक सभा में नए नेता सदन बनाए गए

नवनियुक्त गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अब लोक सभा में नए नेता सदन बनाए गए हैं यह पद राष्ट्रपति बनने पर प्रणव मुख़र्जी द्वारा रिक्त किया गया है \
मिनिस्टर फार पार्लियामेंट अफेयर्स पवन बंसल ने बताया है की प्रधान मंत्री ने यह मनोनयन किया है|
श्री शिंदे दलित नेता हैं और महाराष्ट्रा के शोला पुर का प्रतिनिधित्व करते हैं महाराष्ट्रा के मुख्य मन्त्री भी रह चुके हैं|

पाकिस्तान द्वारा भारत में बैंकिंग की इच्छा जताई गई

भारत और पाकिस्तान में आर्थिक और व्यापारिक सम्बन्ध सुधारने की दिशा में पाकिस्तान द्वारा भारत में बैंकिंग छेत्र में परिचालन की इच्छा जताई गई है |
पाकिस्तान बैंक गवर्नर यासीन अनवर द्वारा नॅशनल बैंक आफ पकिस्तान और यूनाईटेड बैंक लिमिटेड को भारत में परिचालन की इजाज़त दे दी गई है
भारत में पाकिस्तानी निवेश को इज्ज़ज़त दिए जाने के बाद यह सकारत्मक जवाब पाकिस्तान से आया है|
अभी हाल ही में अमेरिकी बैंक एच एस बी सी के प्रकरण से सीख लेते हुए आर बी आई द्वारा विदेशी बैंको पर वाच डॉग का कार्य करना लाज़मी होगा

विजय ने पिस्टल शूटिंगमें जीता सिल्वर मेडल

सूबेदार विजय कुमार ने लन्दन ओलंपिक्स के पिस्टल शूटिंग में सिल्वर जीता और हिमाचल प्रदेश ने विजय के लिए १ करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा भी कर दी है
२५ मीटर रेपिड फायरिंग प्रतिस्पर्धा में हिमाचल प्रदेश के फौजी विजय कुमार ने दूसरे स्थान पर रह कर चांदी का मेडल जीता \यह मेडल आठ साल बाद देश में आया है|एक टी वी चेनल [आई बी एन७]पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विजय को हिमाचल गौरव सम्मान और एक करोड़ रूपये देने की घोषणा भी कर दी है|

अन्ना अनशन समाप्त अब राजनितिक विकल्प की तलाश

अन्ना टीम के आन्दोलन का मौजूदा १६ माह पुराना चरण आज १०वे दिनकी शाम साडे छह बजे समाप्त घोषित कर दिया गया |सेवानिवर्त जनरल वी के सिंह ने नारियल पानी पिलवा कर अन्ना टीम का अनशन भी तुडवाया |इस अवसर पर अनशन करने के बजाये राजनितिक विकल्प देने के संकल्प के साथ सरकार को चुनौती भी दी गई \सरकार ने भी चुनौती स्वीकार करके मानसून स्तर में लोक पाल बिल लाने से मना कर दिया|
आज पांच बजे अनशन को समाप्त करने की घोषणा की गई थी मगर सदस्यों के भाषण के चलते साड़े छह बजे अनशन तुड़वाने की ओपचारिकता पूरी कराई गई \इस अवसर पर जनरल वी के सिंह +मनीष शिशोदिया +अरविन्द केजरीवाल +गोपाल राय+योगेन्द्र यादव आदि ने अपने भाषण में नए विकल्प को जरुरी बताया |अरविन्द केजरीवाल ने कहा की अगर सरकार २०१४ तक जन लोक पाल बिल+राईट टू रिकाल+राईट टू रिजेक्ट+सत्ता के विकेन्द्रीयकरण जैसे सुधार ले आती है तब अन्ना टीम चुनावों में नहीं उतरेगी|अरविन्द ने कहा कि उनकी पार्टी बिना पैसे के चुनाव लडेगी जनता द्वारा मेनिफेस्टो तय किया जाएगा और पंचायतों को सत्ता में भागे दारी दी जायेगी
जनरल सिंह ने देश में १९७५ के हालत पैदा होजाने पर चिंता व्यक्त की और लोक नायक जयप्रकाश नारायण का नारा बुलंद करके सत्ता को आईना दिखाने का प्रयास किया “सिंघासन खली करो जनता आती है”
अन्ना ने आअज फिर दोहराया की वोह स्वयम पार्टी में नहीं आयेंगे और नाही चुनाव लड़ेंगे वरन बाहर रह कर इन पर नज़र रखेंगे|
गोगेन्द्र यादव ने राजनितिक पार्टी बनाए जाने पर आने वाली चुनौतियों के प्रति आगाह किया |
प्रशांत भूषण ने सरकार के सर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि बार बार सत्ता के गलियारों से चुनाव लड़ने कि चुनौती दी जाती रही है अब उस चुनौती को स्वीकार कर लिया गया है|
जिस समय अन्ना का अनशन समाप्त कराया जा रहा था ठीक उसी समय टी वी चेनलों पर संसदीय मंत्री पवन बंसल के हवाले से बताया गया कि मानसून सत्र में लोक पाल बिल को चर्चा के लिए शामिल नहीं किया गया है\
इसी बीच कांग्रेस के कई नेताओं ने अन्ना टीम पर कटाक्ष भी किये |कपिल सिबल+अम्बिका सोनी+दिग्विजय सिंह और रेणुका चौधरी आदि ने कहा कि अन्ना टीम के इस छुपे अजेंडे के बारे में हमें मालूम ही था अब चुनावों में उतरने से उन्हें सभी किन्तु परंतुओं का पता चल जाएगा

हाकी तो क्या कोई सा खेल भी राष्ट्रीय खेल नहीं है|

भूल जाइए की हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है भारत सरकार का कहना है की हाकी तो क्या कोई सा खेल भी राष्ट्रीय खेल नहीं है|आरटीआई कार्यकर्ता ऐश्वर्या पाराशर द्वारा सूचना का अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के तहत यह खुलासा हुआ है।
ऐश्वर्या ने गत 28 मई को प्रधानमंत्री कार्यालय के जनसूचना अधिकारी से सूचना का अधिकार के तहत भारत का राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय पुष्प, राष्ट्र चिह्न घोषित करने के आदेश की सत्यापित प्रतियां मांगी थीं।
पी एम् ओ के निर्देश पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने इसका जो जवाब दिया, वह चौंकाने वाला है
हाल ही मिले पत्र में अवर सचिव शिव प्रताप सिंह तोमर ने ऐश्वर्या को लिखा है कि आपके द्वारा मांगी गई जानकारी के क्रम में यह कहने का आदेश हुआ है कि खेल मंत्रालय ने किसी भी खेल को राष्ट्रीय खेल घोषित नहीं किया है\गौर तलब है की लगातार ६ ओलंपिक्स गोल्ड जीतने वाले होकी के गेम को राष्ट्रीय गेम का स्टेट्स दिया जाता रहा है

सायना सेमीफायनल हारी अब कांस्य के लिए भिड़ेंगी

भारतीय उम्मीद सायना नेहवाल आज लन्दन ओलंपिक्स में बेड मिन्टन के सेमी फायनल में चायना की नंबर वन खिलाड़ी वाई येंग से सीधे २१-१३ २१-१३ से हार गई | अब सायना तीसरे नंबर के लिए भिड़ेंगी\ पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी सेमी फायनल में पहुंचा है लेकिन आज इस सेमीफायनल को हारने के बाद वह गोल्ड और सिल्वर मेडल से दूर हो गईं है |अब कांस्य के लिए सायना का मुकाबिला होगा

कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ने का फरमान

कश्मीरी विस्थापितों की वापिसी के लिए अभी ब्यान बाज़ी चल ही रही है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने कश्मीरी पंडितों को सात दिन के अंदर वादी छोड़ने का फरमान सुनाया है।
लेकिन आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों गुटों ने कश्मीरी विस्थापितों को सुरक्षा का यकीन दिलाया है कि इस धमकी को गंभीरता से न लिया जाए । यह किसी सुरक्षा एजेंसी की कश्मीरी पंडितों और कश्मीरी मुस्लिमों के बीच मतभेद पैदा करने की साजिश है। विभिन्न आतंकी संगठनों के साझा मंच यूनाइटेड जेहाद काउंसिल और हिजबुल मुजाहिदीन के सुप्रीमो सल्लाहुदीन ने भी कश्मीरी पंडितों को मिली इस धमकी की निंदा करते हुए इसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की साजिश करार दिया है।
आतंकी संगठन ने यह धमकी पोस्टर लगाकर नहीं बल्कि डाक के जरिये एक खत भेजकर दी है। यह खत बडगाम जिले के शेखपोरा इलाके में कश्मीरी पंडितों के लिए बनाई गई आवासीय कॉलोनी के अध्यक्ष के नाम भेजा गया है। जैश कमांडर जुबैर ने इस खत में कश्मीरी पंडितों को सात दिन के अंदर कश्मीर छोड़ने का फरमान सुनाया है। खत में कश्मीर में गैर इस्लामिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जेहाद को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। इस धमकी के बाद न सिर्फ शेखपोरा में बल्कि वादी के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरी पंडितों में भी भय पैदा हो गया है।
इस धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर संदिग्ध तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

पूर्व राष्ट्रपति को लोन पर दे दिए १५० बेशकीमती राष्ट्रीय तोहफे

श्रीमति प्रतिभा पाटिल को अपने राष्ट्रपति के कार्यकाल में मिले बेशकीमती तोहफों को नए राष्ट्रपति को हेंड ओवर करने या तोशाखाना में जमा करवाने के बजाये अमरावती पहुंचा दिया गया है|इसने एक अन्य विवाद को जन्म दे दिया है| संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप का कहना है कि राष्ट्रपति को जो भी तोहफा मिलता है वह तोशखाना में जाता है। ये तोहफे प्रेजिडेंशियल इस्टेट और देश की जनता की संपत्ति होते हैं।:
प्रतिभा पाटिल की स्पेशल ड्यूटी पर रहे ऑफिसर ने मामले में सफाई दी। उन्होंने कहा कि इस तोहफों को लोन पर लिया गया है और प्रेजिडेंशियल इस्टेट जब चाहे इन्हें वापस ले सकता है।बताया जाता है कि पाटिल को अपने कार्यकाल के दौरान 150 से ज्यादा तोहफे मिले। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा से मिला एक तोहफा और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का सोने का छोटा प्रतीक भी शामिल है।
ऐसा बताया जा रहा है कि इन सभी तोहफों को अमरावती के विद्याभारती कॉलेज के म्यूजियम में रखा जाएगा। इस कॉलेज ट्रस्ट को पाटिल का परिवार संचालित करता है। सूत्रों का कहना है कि प्रेजिडेंशियल इस्टेट ने इस ट्रस्ट के साथ एक आधिकारिक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस म्यूजियम में प्रतिभा पाटिल की राजनीतिक यात्रा को दिखाया जाएगा। संभावना है कि म्यूजियम इस साल दिसंबर महीने में खुलेगा।

१० जनपथ पर प्रदर्शन करने जा रहे अन्ना समर्थकों को रोका

बेशक अन्ना टीम ने अपने १६ महीने के आन्दोलन को नई दिशा देने के लिए १० दिनों के अनशन को आज समाप्त करने की घोषणा कर दी है मगर उनके समर्थकों का उत्साह अभी कम नहीं हुआ है अनशन के नौवें दिन शाम छ बजे यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गाँधी के निवास १० जनपथ की तरफ चल पड़े थे सतर्क सुरक्षा बल ने उन्हें काफी पहले रोक लिया। गुरुवार को हजारों की संख्या में अन्ना समर्थक शाम छह बजे इंडिया गेट पहुंचे। वहा साथ लाई मशाल जलाई। इसके बाद सभी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कसम ली फिर मशाल व कैंडिल के साथ समर्थक इंडिया गेट से जंतर-मंतर की ओर रवाना हुए। कैंडिल मार्च में सिने जगत से अभिनेता अनुपम खेर,अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी भी शामिल हुए।