Ad

रुपया और सेंसेक्स शुरुआती बाज़ार में लुडके

बाज़ार के शुरूआती व्यवसाय में भारतीय रुपया और सेंसेक्स दोनों ही गच्चा खा गए हैं|
बैंकों और आयातकों द्वारा अमेरिकी डालर की मांग बढ जाने से भारतीय रुपया ३१ पैसे [५६.१५]नीचे आ गया है बीते दिन रुपया ५५.८४ पर बंद हुआ था
जबकि बी एस ई का बेंच मार्क सेंसेक्स भी ०.६७% या ११५.९५ पईन्ट्स लुडक कर १७.१०८.४१ पर आया

.

पुणे में फटे बमों में तकनीकी खराबी थी

बमों में तकनीकी खराबी थी इसीलिए पुणे में बुधवार की रात कोई बड़ी अनहोनी से बचाव हो गया\
विशेषज्ञों की राय के अनुसार अमोनियम नाईट्रेट वाले बमों में कलाई की घडी से धमाका किया जाता है गृह मंत्री आर आर पाटिल के अनुसार इन बमों में ऐ एन का प्रयोग हुआ है और किसी इलेक्ट्रोनिक्स डिवाईस से विस्फोट किया गया है| कुछ दिन पूर्व यरवदा जेल में मारे गए इन्डियन मुजाहिद्दीन के कतील सिद्दीकी का बदला लेने के लिए धमकी भी दी जाचुकी है| इसीलिए इसे आई एम् के साथ भी जोड़ कर देखा जा रहा है|
धमाकों में एक मात्र घायल दयानंद पाटिल से पूछ ताछ की जा रही है|
बताते चलें की बुधवार की रात पुणे के जंगली महाराज रोड पर पांच सीरियल ब्लास्ट हुए थे शक की सुई इन्डियन मुजाहिद्दीन की तरफ घूम रही है चूँकि इन धमाकों में कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ इसीलिए इसके पीछे तकनीकी खामी बताई जा रही है

J

मेरठ का निकल रहा है दम क्योंकि यहाँ अपराधियों में बढ रहा है दम

यूं पी विशेषकर मेरठ का निकल रहा है दम क्योंकि अपराधियों में बढ रहा है दम
मेरठ में चोरों+लुटेरों+डकैतों ने नए डी आई जी का खैर मकदम=इस्तकबाल =वेलकम कर दिया है |लोग पोलिस वालों को रक्षा के धागे बाँध कर त्यौहार मना रहे थे और असामाजिक तत्व पोलिस की निष्क्रियता +अकर्मण्यता +अदूरदर्शिता का फायदा उठा कर शहर के चारों हिस्सों में माल असबाब समेटने में लगे रहे सेना के हवालदार +सेना के रिटायर्ड कर्नल+शिक्षिका+इंजीनियर को निशाना बनाया इसके साथ ही चैन +कुंडल+कड़े लूटते लूटते अब हार्ट आफ दी सिटी बेगम पुल पर एक सर्राफ के यहाँ धावा बोला गया है| |
इन्द्रप्रस्थ एन्क्लेव में हवलदार सी पी सिंह के मकान के ताले तोड़ कर ५००००/=नकद और जेवर चोरी किये गए
पल्लवपुरम[ जहां अभी हाल ही में पोलिस कप्तान ने मीटिंग कि थी ]में रिटायर्ड कर्नल रविन्द्र नारायण का ताला टूटा मिला | लाखों के मॉल की चोरी हो जाने की पुष्ठी की गई है|घर के अन्दर रखी शराब भी आराम से निर्विघ्न पी गई |गंगा सागर[गार्डेड] निवासी टीचर सिल्की वर्मा परिवार सहित घर में ही सोये थे की बुधवार की रात किसी समय चोर घर में आये और सेफ साफ़ कर गए|
बैंक कालोनी निवासी रिटायर्ड इंजिनीयर एस पी मित्तल की पत्नि आदर्श मित्तल सुबह आठ बजे मंदिर जा रही थी कि २ बाईक सवारों ने तमंचा दिखा कर कलाइयों से चूडियाँ उतरवा ली
बेगम पुल स्थित प्रवीण कुमार मित्तल की आकाश गंगा ज्वेलर्स पर बुधवार कि देर रात चार गेस कटर+चार गेस सिलेंदर्स+रस्सी आदि के साथ चोरों ने धावा बोला छह दरवाजे काट डालने के बावजूद सातवा द्वार काटने में असफल रहे और एक बड़ी चोरी होने से बच गई

दूसरों को जूता मार कर रोटी कमाने वाले जूता पालिश कि इजाज़त कैसे दे सकते हैं

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
एक पाकिस्तानी बुद्धिजीवी
ओये झल्लेया ये कया हमारे लोग कुफ्र कमाने में लग गए ओये खर्शीद खान हिन्दुस्तान गए थे दोनों देशों में सौहार्द कायम करने |इसके लिए उन्होंने धार्मिक स्थलों पर कार सेवा भी यहाँ तक कि जूते पालिश किये और झूठे बर्तन तक साफ़ किये मगर हमारे यहाँ के कट्टरपंथियों ने खुदा के नेक बन्दे खुर्शीद खान को पेशावर के डिप्टी अटार्नी जनरल के ओहदे से ही बर्खास्त करवा दिया है|ओये अल्लाह तो एक ही है वोही सब जगह है फिर ये बंदिशें क्यूं??
झल्ला
भाई मियाँ कुछ लोगों कि रोज़ी रोटी दूसरों को जूता मारने से चलती है ऐसे लोग जूता पालिश कि इजाज़त कैसे दे सकते हैं|अल्लाह बड़ा कारसाज है वोह सब देख रहा है |नियत और करनी का फल देर या सवेर जरुर मिलेगा| Permalink: http://jamosnews.com/

एयर फ्रांस देगा भारतीय वृद्धा को ६००००/=क्षतिपूर्ति

एयर फ़्रांस द्वारा एक भारतीय वृद्धा को ६००००/=का हर्जाना दिया जाएगा| नई दिल्ली जिला उपभोक्ता मंच द्वारा ७३ वर्षीय श्रीमति रंजीत कौर पन्नू को राहत देते हुए एयर फ़्रांस से हर्जाना वसूलने का हकदार माना है|
अमेरिका से दिल्ली आते समय र्श्रीमति पन्नू का एक बेग [लगेज] एयर फ्रांस द्वारा कहीं मिसप्लेस कर दिया गया था जिसे प्राप्त करने के लिए उन्हें २ बार चंडीगढ़ से दिल्ली आना पडा और एक सप्ताह के बाद कुछ कम सामान के साथ फटा हुआ बेग मिला एयर फ्रांस द्वारा इसे टालने का प्रयास किया गया मगर श्रीमति पन्नू ने उपभोक्ता मंच का दरवाज़ा खटखटाया \अब मंच द्वारा क्षतिपूर्ति के आदेश दिए गए हैं\

सावधान हवा में अब एयर क्राफ्ट भी टकरा सकते हैं

हवाओं में बातें करने वाले जहाज़ अब हवाओं में ही आपस में टकरा भी सकते हैं|जी हाँ यूं एस ऐ में ऐसा ही एक हादसा होने से बाल बाल बच गया|तीन जेट एयर क्राफ्ट आपस में दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए |इनमे सवार १९२ यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई |रीगन नॅशनल एअरपोर्ट पर मंगलवार को एक जहाज के लेंडिंग करने के समय दो जहाज़ उड़ान के लिए छोड़ दिए गए |यूं एस के इन एयर क्राफ्ट्स को दुर्घटना ग्रस्त होने से पहले ही बचा लिया गया \
फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इस गलती की जांच की जा रही है

बर्फानी बाबा श्री अमर नाथ जी की तीर्थ यात्रा आज संपन्न

श्री अमर नाथ बर्फानी बाबा की कठिन तीर्थ यात्रा आज पारंपरिक छड़ी मुबारक की पूजा के साथ संपन्न हो गई है |इस वर्ष लगभग साडे छह लाख लोगों ने पवित्र गुफा में बर्फानी बाबा के दर्शन किये
|बाबा बर्फानी की पवित्र छड़ी मुबारक को बीते दिन पंचतरणी पहुंचा दिया गया था
श्रावण पूर्णिमा की आज की सुबह [ वीरवार] को महंत दिपेंद्र गिरी की अगुआई में पवित्र गुफा में प्रवेश के साथ ही हिमलिंग स्वरूप में विराजमान बाबा बर्फानी के मुख्यदर्शन किये गए ।
गौरतलब हे कि बाबा बर्फानी की गुफा में भगवान शंकर की पवित्र छड़ी के आगमन के साथ ही पवित्र हिमलिंग का मुख्य दर्शन होता है। इसके साथ ही श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा भी संपन्न मानी जाती है।
तीन जुलाई को पवित्र छड़ी मुबारक पहलगाम पहुंचाई जायेगी और रात को वहीं विश्राम होगा । चार अगस्त को लिद्दर किनारे कड़ी पकौड़ी भंडारा होगा और परंपरागत रूप से यात्रा संपन्न हो जाएगी।इस वर्ष यात्रा की अवधि ३९ दिन किये जाने से कई समस्याएं भी उत्पन्न हुई है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद अव्यवस्था के कारण १०० से अधिक श्रधालुओं की मौत हुई है |

बेड मिन्टन के सेमीफायनल में आने वाली सायना बनी पहली भारतीय

सायना नेहवाल ने ओलंपिक्स में बेड मिन्टन के सेमीफायनल में प्रवेश किया सेमी फायनल में आने वाली सायना पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है|
अब सायना का मुकाबिला नंबर वन वाई वांग से होगा |
सायना ने इस प्रतियौगिता में अभी तक कोई मैच नहीं हारा इसीलिए मेडल जीतने की उम्मीद है

परमात्मा से प्रेम करने पर संसार और हमारी जिन्दगी ख़ूबसूरत हो जाती हैं.

प्रेम का उन्माद

मेरा कोई दोस्त नहीं है, मेरे प्रियतम के सिवाय,
मुझे कोई काम नहीं है, उसके प्रेम के सिवाय
खिजां नसीब रास्ते भी सज गए संवर गए,
उन्हें बहार ही मिली, जहाँ गये, जिधर गए..
भाव-
रूहानी संत, संत दर्शन सिंह जी महाराज आत्मा और परमात्मा के प्रेम के सम्बन्ध में कहते हैं
जिस प्रकार कोई प्रेमी दिन-रात अपनी प्रेमिका के बारे में सोचता रहता है , वैसे ही जब हमारी आत्मा एक बार
प्रभु से मिलकर उसके प्रेम से ओत-प्रोत हो जाती हैं, तो वह भी उसी हालत में रहती है.
परमात्मा से प्रेम करने पर हमारा संसार और हमारी जिन्दगी ख़ूबसूरत हो जाती हैं. हमारे जीवन में अनगिनत फूलों
की सुगंध आ जाती है. ऐसा लगता हैं मानो सर से पैर तक हमारे अन्दर ईश्वर का प्रेम बह रहा हो.

कांग्रेस ने अन्ना टीम द्वारा विकल्प की तलाश का स्वागत किया

अन्ना हजारे ने राजनितिक संस्कृति बदलने के लिए अनशन त्याग कर धर्मनिरपेक्ष विकल्प तलाशने की बात क्या कह दी कि यूं पी ऐ के महारथियों ने अन्ना टीम पर कीचड उछालना शुरू कर दिया है|दिग्विजय सिंह और अम्बिका सोनी ने आज कहा कि अन्ना टीम का गुप्त अजेंडा उजागर हो गया है इसकी उन्हें ख़ुशी है
इन दोनों वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में अन्ना को राजनीती में आने का न्यौता देते हुए कहा है कि लोक तंत्र में सबको राजनीती में आने का हक़ है लेकिन जनता द्वारा चुने गए सभी प्रतिनिधियों के विषय में अपशब्द नहीं कहने चाहिए |उन्होंने यह भी चेतावनी दे है कि राजनीति में आने पर राजनीती की सीमाओं के विषय में जानकारी भी उन्हें[अन्ना] हो जायेगी |

.