Ad

अखिलेश यादव स्वतन्त्रता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं=अमर सिंह

अखिलेश यादव यूं पी में स्वतन्त्रता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं=अमर सिंह
समाजवादी [सपा] पार्टी के कभी खासोल्खास रहे अमर सिंह ने आज यूं पी में अखिलेश सरकार को असहाय बताया |ऐ बी पी न्यूज़ चेनल को दिए इंटरवियु में अमर सिंह ने बताया की अखिलेश यादव स्वयम स्वतन्त्रता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं |आज़म खान और अंकलों की फौज से घिरे हैं इसी कारण स्वयम निर्णय नहीं ले पा रहे हैं|इसके समर्थन में उन्होंने [१]डी पी यादव को पार्टी में लेने[२]२०००००० कि गाडी विधायकों को देने मेरठ का प्रभार अजाम खान को देने के उदहारण भी दिए| उन्होंने कहा कि सुबह निर्णय लेने के बाद शाम को दबाब पड़ने पर आदेश बदल दिए जाते हैं|
अमर सिंह ने मुलायम सिंह कि अखिलेश के प्रति नाराजगी को जायज़ बताया और इस नाराजगी का ठीकरा अंकलों और आंटियों के सर पर फोड़ा
श्री सिंह ने सरकार कि गलतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश को मुलायम सिंह यादव द्वारा दो महीने का समय दिया गया है जोकि बेहद कम है उन्हें छह महीने का समय दिया जाना चाहिए और गलतिया करने देना चाहिए |
श्री सिंह ने सरकार में परिवार के वर्चस्व पर खीज उतारते हुए कहा कि यदुकुल के सभी अंकल और अंटियाँ सरकार और प्रशासन में हावी हैं \सभी महत्वकांक्षी हैं|सभी कह रहे हैं कि हे सत्ता की सजनी हमहू राजकुमार | हमहू राजकुमार