Ad

आज़म खान पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें तब चौधरी अजित सिंह को तोलें: मेरठ एयर पोर्ट पर राजनीती

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने सपा नेताओं को पहले अपनी गिरेबान में झांक कर देखने का उपदेश देते हुए अपने सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह को पाक साफ़ बताया और कहा कि अजित सिंह से पूर्व एयर इंडिया घाटे में चल रही थी जबकि अब लाभ बुक किया जाने लगा है|
गौरतलब है कि बीते दिन नगर विकास मंत्री आज़म खान ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह पर हवाई जहाज़ों की खरीद में भ्रष्टाचार और मेरठ में हवाई अड्डे के निर्माण में जान बूझ कर सियासत करने के आरोप लगाये थे | इस हमले हमले का जवाब दे देते हुए रालोद के प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने कहा है कि सपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लग रहे हैं |इसीलिए आज़म खान को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए|मेरठ में एयर पोर्ट के प्रति चिंता व्यक्त करने वाले सपा नेताओं के नक़्शे में मेरठ का विकास है ही नहीं |सपा नेताओं के लिए सैफई के आगे और कुछ भी नहीं है|

आज़म खान पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें तब चौधरी अजित सिंह को तोलें


अपने पार्टी प्रमुख अजित सिंह के समर्थन में बोलते हुए चौहान ने कहा कि अजित सिंह से पहले एयर इंडिया लागातार घाटे में जा रहा था और अब अजित सिंह के मंत्रित्त्वकाल में घाटे वाली एयर इंडिया में अब लाभ होने लग गया है||रालोद का मानना है कि वर्तमान में विकास के लिए एयर ट्रैवेलिंग की सुविधा का होना लाज़मी है मगर उत्तर प्रदेश में अपने राजनितिक लाभ के चलते सपा द्वारा इस छेत्र की लगातार अन्देखीकी जा रही है| आबादी और जी डी पी के मध्य्नज़र नागरिक उड्डयन के छेत्र का योगदान नगण्य है|चौहान ने अजित सिंह के हवाले से बताया कि मेरठ में एयर बस नामक कम्पनी ६०० करोड़ रुपयों का निवेश करके कारखाना लगाना चाहती है |इससे छेत्र के युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा मगर सपा कि राजनीतिक अड़ंगे बाज़ी के चलते मेरठ की अनदेखी की जा रही है|

Comments

  1. Patria Valko says:

    I am glad they drove it,sorry it broke, but hey, it can be a car, a actually significant 1 so it’s worth fixing once again. I are unable to envision anything at all produced more than a hundred many years back are not able to be remade today if it totally comes down to it. Folks sometimes say to me when driving my Bentley Gee, that car’s so gorgeous, are not you afraid to drive it?’ and I always reply Afraid?? Heck no, it truly is my goal to wear this car out! When I am gone my kids can decide to restore it once again or offer lit to someone else who will.’

  2. I simply want to tell you that I am beginner to blogging and site-building and definitely loved this web blog. Likely I’m planning to bookmark your website . You certainly have awesome writings. Many thanks for sharing your webpage.