Ad

Tag: नगर विकास मंत्री आज़म खान

एयर इंडिया के पास भी आई ऐ टी ऐ का सेफ्टी सर्टिफिकेट है उसी का ढोल पीटते रहो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एयर इंडिया का अधिकारी

ओये झल्लेया ये जर्मन वालों को कौन सी भसूड़ी पड़ी हुई है आये दिन हसाडी राष्ट्रीय एयर लाइन एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन नियामक डी जी सी ऐ को भम्भड़ भूसे में डालने का प्रयास कर रहे हैं|पहले जर्मन के फायनेंसर डी वी बी ने हसाडी डी जी सी ऐ पर इंडियन एयर लाइन्स को फेवोर करने का आरोप लगा कर सनसनी फैला कर निजी इंडियन एयर लाइन्स को जहाज़ खरीदने के लिए लोन देने से मुकर गए थे अबजर्मन के थिंक टैंक मने जा रहे हेम्बर्ग की कम्पनी JACDEC एयर इंडिया को तीसरी सबसे ख़राब एयर लाइंस बता कर कर हमारी प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|ओये ऐसे कैसे चलेगा?

एयर इंडिया के पास भी आई ऐ टी ऐ का सेफ्टी सर्टिफिकेट है उसी का ढोल पीटते रहो

झल्ला

हाँ जी बात तो आप ठीक ही कह रहे हो| Jet Airliner Crash Data Evaluation Centre [ JACDEC ] की रिपोर्ट में आपको अपनी एयर इंडिया ही तीसरी सबसे खराब एसुरक्षित दिख रही है मगर पूरी रिपोर्ट देखो तो एक भी भारतीय एयर लाइन्स को सुरक्षित नहीं बताया गया है| दरअसल आपकी डी जी सी ऐ ने एन ओ सी देने में देरी करके किंग फ़िशर के सिंगापोर में खड़े दो जहाज़ों पर डी वी बी के कब्जे को हल्का कर दिया था जिसका उसे आर्थिक नुकसान भी हुआ|तो उसकी कुंठा कहीं तो निकलेगी ही|अब तो जर्मन ही नही इंडियन [यूं पी के नगर विकास मंत्री आज़म खान] भी आप पर ऐसे ही कुछ आरोप लगाने लग गए हैं|
वैसे IOSA ,(IATA Operational Safety Audit) का सेफ्टी सर्टिफिकेटऔर वरीयता क्रम आप के पास है ही उसी का ढोल पीटो +पीटो और पीटते रहो |

आज़म खान पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें तब चौधरी अजित सिंह को तोलें: मेरठ एयर पोर्ट पर राजनीती

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने सपा नेताओं को पहले अपनी गिरेबान में झांक कर देखने का उपदेश देते हुए अपने सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह को पाक साफ़ बताया और कहा कि अजित सिंह से पूर्व एयर इंडिया घाटे में चल रही थी जबकि अब लाभ बुक किया जाने लगा है|
गौरतलब है कि बीते दिन नगर विकास मंत्री आज़म खान ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह पर हवाई जहाज़ों की खरीद में भ्रष्टाचार और मेरठ में हवाई अड्डे के निर्माण में जान बूझ कर सियासत करने के आरोप लगाये थे | इस हमले हमले का जवाब दे देते हुए रालोद के प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने कहा है कि सपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लग रहे हैं |इसीलिए आज़म खान को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए|मेरठ में एयर पोर्ट के प्रति चिंता व्यक्त करने वाले सपा नेताओं के नक़्शे में मेरठ का विकास है ही नहीं |सपा नेताओं के लिए सैफई के आगे और कुछ भी नहीं है|

आज़म खान पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें तब चौधरी अजित सिंह को तोलें


अपने पार्टी प्रमुख अजित सिंह के समर्थन में बोलते हुए चौहान ने कहा कि अजित सिंह से पहले एयर इंडिया लागातार घाटे में जा रहा था और अब अजित सिंह के मंत्रित्त्वकाल में घाटे वाली एयर इंडिया में अब लाभ होने लग गया है||रालोद का मानना है कि वर्तमान में विकास के लिए एयर ट्रैवेलिंग की सुविधा का होना लाज़मी है मगर उत्तर प्रदेश में अपने राजनितिक लाभ के चलते सपा द्वारा इस छेत्र की लगातार अन्देखीकी जा रही है| आबादी और जी डी पी के मध्य्नज़र नागरिक उड्डयन के छेत्र का योगदान नगण्य है|चौहान ने अजित सिंह के हवाले से बताया कि मेरठ में एयर बस नामक कम्पनी ६०० करोड़ रुपयों का निवेश करके कारखाना लगाना चाहती है |इससे छेत्र के युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा मगर सपा कि राजनीतिक अड़ंगे बाज़ी के चलते मेरठ की अनदेखी की जा रही है|