Ad

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के प्रभाव को स्वीकारते हुए अपना न्यू मीडिया विङ्ग बनाने का निर्णय लिया

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के प्रभाव को स्वीकार करते हुए अब इस पर नियंत्रण करने के उपाय करने के स्थान पर इसका प्रयोग करने का निर्णय ले लिया है| सरकार ने अपनी उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए, साड़े बाईस करोड़ रुपयों की लागत से , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आधीन, न्यू मीडिया विङ्ग[ ‘New Media Wing’ ] बनाने का निर्णय लिया है| संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी इस विङ्ग का सुपर विजन करेंगे केबिनेट ने आज इसका अनुमोदन किया| इस विङ्ग के माध्यम से सोशल मीडिया ट्विटर+फेसबुक+यूं ट्यूब आदि का उपयोग किया जाएगा|