Ad

जुलाई में विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में 7.9 %और पहले सात माह में 3.3 % की कुल बढोत्‍तरी हुई

माह जुलाई में विदेशी पर्यटकों की संख्‍या जहाँ 7.9 %बढ़ी वहीं 2013 में 531 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा में भी बढोत्‍तरी हुई है|
[१]जुलाई 2013 के दौरान पर्यटन से जुलाई 2012 की तुलना में 531 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा आय में वृद्धि हुई।
[२] जुलाई 2013 में विदेशी पर्यटकों के आगमन में भी 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
[३]जुलाई 2012 के 4.86 लाख की तुलना में जुलाई 2013 में 5.24 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए।
[४]जनवरी से जुलाई 2013 के बीच 38.32 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए जबकि पिछले साल जनवरी से जुलाई के दौरान 37.10 लाख पर्यटक आए थे।
[५] इस तरह से इस साल जनवरी से जुलाई के बीच भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में 3.3 प्रतिशत की वढ़ोत्‍तरी हुई।
जुलाई 2013 में विदेशी पर्यटकों से 8920 करोड़ रुपये की कमाई हुई जबकि यह कमाई 2012 के जुलाई में 8389 करोड़ रुपये थी। जुलाई 2011 में विदेशी पर्यटकों से 7116 करोड़ रुपये का अर्जन हुआ था।