Ad

देवयानी की नौकरानी संगीता के [भगोड़े] पति के “देश” छोड़ने से भारतीय व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह है

देश में ७७ पासपोर्ट केंद्र हैं एअरपोर्ट पर विशेष जांच व्यवस्था है अनेकों जांच एजेंसियां हैं उसके बावजूद भी संगीता रिचर्ड के भगोड़ा करार दिए गए पति फिलिप रिचर्ड के सुरक्षित अमेरिका पहुँचने पर जहां अमेरिकन प्रशासन की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं वहीं भारतीय[लचर] व्यवस्था की भी पोल भी खुल रही है |
अमेरिका में तैनात भारतीय उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे [Devyani Khobragade]की सहायिका [maid] संगीता रिचर्ड और उसके पति फिलिप रिचर्ड के विरुद्ध भारत में धोखाधड़ी+ब्लैक मेलिंग के केस दर्ज है और उन्हें भगोड़ा घोषित करके वारंट निकाले जा चुके हैं |इसके बावजूद भी फिलिप ने अमेरिकी वीजा प्राप्त किया और भारत छोड़ने में सफलता प्राप्त कर ली | इसके इतर संगीता की शिकायत पर राजनयिक को अरेस्ट करके उसकी जामा तलाशी ली गई
जिसके विरोध में संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैंजिसके दबाब में भारत ने अमेरिकी राजनयिकों एवं उनके परिवार के लोगों के विशेषाधिकार छीनने उनके सभी हवाईअड्डा पास वापस लेने तथा अमेरिकी दूतावास के लिए आयात मंजूरी रोकने सहित कई सख्त कदम उठाए है

American Parliament

American Parliament

|प्रशासनिक हलकों में कहा जा रहा है कि देवयानी के विरुद्ध षड्यंत्र रचा गया है |अमेरिका ने यधपि खेद जताया लेकिन माफ़ी अभी तक नहीं माँगी है |अभी तक अमेरिका में दूसरे शत्रु देशों के बागी नेताओं को राजनितिक शरण दी जाती रही है मगर सम्भवत पहली बार भारत जैसे मित्र देश के सामान्य भगोड़े अपराधी को शरण दी गई है यह अपनेआप में एक आश्चर्यजनक है| आसाराम+नारायण साईं+आदि जैसों के पीछे रेड अलर्ट और लुक आउट जैसे कदम लिए जा रहे हैं मगर अंतराष्ट्रीय अपराधी के विरुद्ध अभी तक अमेरिका से प्रत्यर्पण की मांग भी नहीं की गई हैयहाँ तक कि मैनहट्टन न्यू यॉर्क के प्रासीक्यूटर प्रीत भरारा द्वारा भारतीय नयायालय का अपमान किये जेन के उपरान्त भी भारत से कोई न्यायिक प्रतिक्रिया नहीं हुई है | अमेरिकी पक्षधर संगीता को पीड़िता बता कर उसे न्याय देने के लिए सवयम को खुदाई खिदमतगार साबित करने में जुटे हैं तो भारतीय पक्षधर देवयानी को पीड़िता बताकर संगीता को ब्लैक मेलर बता रहे हैं |अमेरिकी शासन द्वारा संगीता को स्लेव वेजेस देने की बात कह रहा है जबकि भारतीय दृष्टिकोण से संगीता को लॉजिंग+बोर्डिंग की सुविधा के साथ मानक वेतन दिया जा रहा है