Ad

कोयला मुद्दे से ध्यान बंटाने को प्रोमोशन पर आरक्षण को केबिनेट ने दी मंजूरी

कैग के कोयला घोटाले से ध्यान बटाने के लिए सरकार ने आज मायावती के दलित कार्ड को खेल दिया है|अपने वर्तमान सहयोगी सपा के विरोध के बावजूद केबिनेट ने नौकरियों में प्रोमोशन में आरक्षण को मंजूरी दे दी है|
इस मुद्दे को दलित नेता मायावती ने आज कल जोरों से उठाया हुआ है|जहां इससे सपा को झटका लगना स्वाभाविक है वहीं मायावती ने प्रेस के समक्ष एन डी ऐ को भी संसद चलने देने के लिए निमंत्रण दे कर कोयले पर गतिरोध में आरक्षण की सेंध लगाने का प्रयास किया है|
गौर तलब है कि इस मुद्दे पर सर्व दल बैठक हो चुकी है सबने [सपा के अतिरिक्त]अपनी सहमती दे दी है|अब केबिनेट कि मंजूरी के बावजूद संसद में चर्चा होकर वोटिंग होनी है अब संसद कोयले के मुद्दे पर स्थगित चल रही है|अगर भाजपा मायावती के इस मीडिया के माध्यम से मिले आश्चर्यजनक निमंत्र्ण को स्वीकार करके संसद को चलने देती है तो उसका अपना मूल कोयला घोटाला मुद्दा छूट सकता है| यदि मायावती की बात नहीं मानी जाती तो दलित विरोधी लेबल चस्पा होने का खतरा बना रहेगा |
मायावती ने कह भी दिया है कि अगर इसी मानसून सत्र के शेष तीन दिनों में ही नौकरियों में प्रोमोशन पर आरक्षण को पास नहीं कराया जाता तो एन डी ऐ को भी नाग नाथ कि संज्ञा दे देंगी \
सपा के प्रवक्ता प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव ने इस मांग को सिरे से नकार कर इसे जनहित के विरुद्ध बताया और उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला घोटाले के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए यह एक प्रयास ही है और इसका विरोध किया जाएगा|

Comments

  1. I are unable to even convey to you simply how much I love this color! NARS polishes hold obtaining superior and better