Ad

रिजर्वेशन को केबिनेट की मंजूरी के बाद संसद चलाने को माया ने शुरू की लाबिंग

सरकारी नौकरियों में प्रोमोशन में रिजर्वेशन पर केबिनेट ने आज अपनी सहमती की मोहर लगा दी है| सपा ने इसका विरोध किया मगर बसपा ने इसका स्वागत तो किया ही साथ ही एन डी ऐ को मनाने के लिए लाबिंग भी शुरू कर दी है|
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज भाजपा नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से मुलाकात की और इस मुद्दे के लिए विशेष तौर पर संसद चलने देने के लिए आग्रह किया|उत्तर में इनदोनो नेताओं ने अपनी पार्टी में चर्चा करने का आश्वासन दिया |
अपने वर्तमान सहयोगी सपा के विरोध के बावजूद केबिनेट ने नौकरियों में प्रोमोशन में आरक्षण को मंजूरी दे दी है|
सपा ने आरोप लगाया है की कैग के कोयला घोटाले से ध्यान बटाने के लिए सरकार ने आज मायावती के दलित कार्ड को खेल दिया है|और इसे नेचुरल जस्टिस के विरुद्ध बताया है|
इस मुद्दे को दलित नेता मायावती ने आज कल जोरों से उठाया हुआ है|जहां इससे सपा को झटका लगना स्वाभाविक है वहीं मायावती ने प्रेस के समक्ष एन डी ऐ को भी संसद चलने देने के लिए निमंत्रण दे कर कोयले पर गतिरोध में आरक्षण की सेंध लगाने का प्रयास किया है|इस आरक्षण मुद्दे पर मायावती उत्तर प्रदेश में सपा के हाथों अपनी खोई हुई जमीन को दोबारा प्राप्त करने का जरिया बनाना चाह रही हैं|
गौर तलब है कि इस मुद्दे पर सर्व दल बैठक हो चुकी है सबने [सपा के अतिरिक्त]अपनी सहमती दे दी है|अब केबिनेट कि मंजूरी के बावजूद संसद में चर्चा होकर वोटिंग होनी है | संसद कोयले के मुद्दे पर स्थगित चल रही है|अगर भाजपा मायावती से मिले इस आश्चर्यजनक निमंत्र्ण को स्वीकार करके संसद को चलने देती है तो उसका अपना मूल कोयला घोटाला मुद्दा छूट सकता है| यदि मायावती की बात नहीं मानी जाती तो दलित विरोधी लेबल चस्पा होने का खतरा बना रहेगा |
मायावती ने कह भी दिया है कि अगर इसी मानसून सत्र के शेष तीन दिनों में ही नौकरियों में प्रोमोशन पर आरक्षण को पास नहीं कराया जाता तो एन डी ऐ और यूं पी ऐ को भी नाग नाथ की संज्ञा दे देंगी |
सपा के प्रवक्ता प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव ने इस मांग को सिरे से नकार कर इसे जनहित के विरुद्ध बताया और उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला घोटाले के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए यह एक प्रयास ही है और इसका विरोध किया जाएगा|

Comments

  1. I just want to tell you that I am just new to blogging and certainly enjoyed your website. Most likely I’m want to bookmark your site . You really come with very good well written articles. Appreciate it for revealing your web-site.