Ad

ब्‍लैकमेल करना बीजेपी की रोजी-रोटी =सोनिया

यूं पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गांधी आज अपनी सरकार +पी एम् के समर्थन में खुल कर उतर आई हैं |
बी जे पी को ब्लैक मेलर बता कर कांग्रेस पर कल लगाये गए मोटा माल खाने के आरोप का उन्होंने आज जवाब दे दिया|

उन्होंने कहा कि ब्‍लैकमेल करना बीजेपी की रोजी-रोटी बन गया है|
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद को बंधक बनाने के लिए विपक्ष की आलोचना क+ सोनिया ने कहा कि ब्‍लैकमेल करना बीजेपी की रोजी-रोटी बन गया है.
पार्टी सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है| सोनिया ने पार्टी के लोगों एक जुट होकर विपक्ष की असंयमित राजनीति से लड़ने का आग्रह भी किया| उन्होंने कहा कि, उनके पास छिपाने या रक्षात्मक होने के लिए कुछ भी नहीं है|
संसद शुरू होने से पहले सोनिया गांधी आश्चर्यजनक रूप से मुलायम सिंह की सीट के पास गईं और उनसे बात की|बताया जा रहा है कि सोनिया ने संसद में कायम गतिरोध को लेकर मुलायम से बात की|
गौरतलब है कि यूं पी में मुलायम सिंह यादव की सरकार को एक बड़ा पैकेज दिया गया है|और सपा ने बाहर से ही सही सरकार को सहयोग का आश्वासन दिया है|इसके बावजूद संसद में भाजपा के हंगामे पर सपा का मुलायम रुख कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनाना स्वाभाविक ही है|
कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष तिवारी+ जनार्दन दिव्येदी ने कहा कि लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बीजेपी की कलई खोलने की कोशिश करेंगे| कांग्रेसी सांसदों को बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं|
इसी बीच सपा के वरिष्ठ और पुरुस्कृत सांसद मोहन सिंह ने सियासी धमाका करते हुए कहा है कि

कांग्रेस के अपने कुछ सांसद अपने ही पी एम् को हटाना चाह रहे हैं|उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस में ही मतभेद हैं