Ad

महंगी होती जा रही शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने बुफ्फ्लो यूनिवर्सिटी का दौरा किया

बेतहाशा महंगी होती जा रही शिक्षा के छेत्र में सुधार लाने के लिए प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने बुफ्फ्लो[ Buffalo, ] यूनिवर्सिटी का दौरा किया और उच्च शिक्षा की बढती जा रही कीमतों के विरुद्ध प्रतिरोधक लड़ाई का एलान किया| मिडिल क्लास के लिए अच्छी और वहन करने योग्य शिक्षा उपलब्ध करने अपने दो दिन के आभियान पर निकले ओबामा ने आज तीन सूत्रीय कार्यक्रम सुझाये
[१]सभी युवाओं को उच्च शिक्षा का अवसर मिले
[२]स्कूलों को वित्तीय सहायता मिले+नवीनीकरण और प्रतिस्पर्द्धा को प्रोत्साहन मिले
[३]और कालेज के खर्चे वहन करने यौग्य हों
ओबामा ने कहा कि छात्रों की परफोर्मेंस के अनुसार कालेजों की रेटिंग की जानी चाहिए | मानकों पर खरा नही उतरने वाले कालेजों को आर्थिक सहायता नहीं दी जानी चाहिए| प्रेजिडेंट ओबामा ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के नाम पर दिए जाने वाले लोन से छात्रों से कमाई करना नहीं है वरनशिक्षा में खर्च करके अमेरिकन्स को वैश्विक स्तर के शिक्षित नागरिक बनाना है| उनके साथ एजुकेशन सेक्रेटरी अर्ने डंकन [ Education Secretary Arne Duncan, ] ने भी रोचेस्टर ,एन यू[ Rochester, N.Y ] कालेज अफ़्फोर्डएबिलिटी बस टूर [ college affordability bus tour ] के दौरान मैगनोलिया डेली &कैफ़े [ Magnolia’s Deli & Café, ] में स्नातक और छात्रों से मुलाक़ात भी की|उन्होंने शिक्षा के महत्त्व पर प्राक्स्श डालते हुए कहा कि जो लोग डिग्री लिए बगैर कालेज छोड़ते हैं उन्हें सारी उम्र पछताना पड़ता है|
कर्टसी व्हाईट हाउस