Ad

आई आई टी मुंबई के विशेषज्ञों ने दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस में शिक्षकों को नवीनतम जानकारियां दी

दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस में आयोजित सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस में आयोजित सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

[मेरठ]दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस में आयोजित सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में ७८ अध्यापकोंको विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम जानकारियां प्रदान की गई||आई आई टी मुम्बई के स्पोकन ट्युटोरियल प्रोग्राम के तहत दीवान ग्रुप को रिसोर्सेस सेंटर बनाया गया है और उत्कर्ष कार्यों के लिए २ स्टार रैंकिंग दी गई है|इसी श्रंखला में आई आई टी मुंबई के प्रो.कानन मुद्गल के निर्देशन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया| इसमें अध्यापकों को नवीनतम जानकारियाँ प्रदान की गई|
इस कार्यशाला में शिक्षकों को विभिन्न विषयों पर आन लाईन व्याख्यान दिए गए|आई आई टी मुंबई के विशेषग्य पल्लवी+विनीता+अरुण चड्ढा +श्री मति कुसुम लता वर्मा आदि ने भाग लिया|
चेयर मैन विवेक दीवान ने सभी को धन्यवाद और शुभ कामनाएं प्रेषित की| शिक्षा एवं अनुसन्धान के डीन डॉ आर के त्यागी+डॉ नरेश गोयल+ऐ एन सेठ+डॉ बी एस राणा+डॉ संजीव कौशिक+डॉ एस एम् शर्मा+ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष यौगदान दिया|