Ad

योग बाबा के मंच पर विवादों का जमावड़ा

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ रामलीला मैदान में चल रहे बाबा रामदेव के तीन दिनों के सांकेतिक उपवास के आज दूसरे दिन भी विवादों से मंच भरा रहा
शुक्रवार को बाबा रामदेव के उपवास का दूसरा दिन भी विवादों से दूर नहीं रहा।[१] बाबा रामदेव की समर्थक रहीं राजबाला का पोस्टर रानी लक्ष्मी बाई समेत अन्य वीरांगनाओं और महापुरुषों के पोस्टर के साथ लगाने पर विवाद हो गया। जब यह मामला वहां मौजूद मीडिया ने उठाया तो बाबा रामदेव के समर्थकों ने उसे हटा लिया।[२] गुरुवार को इसी तरह आचार्य बालकृष्‍ण की तस्‍वीर भी महापुरुषों के साथ लगाई थी। मीडिया में दिखाए जाने पर उस पोस्‍टर को भी हटवा लिया गया था। मालूम हो कि बाबा के पिछले आंदोलन के दौरान हुई पुलिसिया कार्रवाई में राजबाला घायल हो गई थीं और कई महीने बाद उनकी मौत हो गई थी। रामदेव ने राजबाला के परिजनों को मंच पर बुलाकर उनका अभिनंदन किया और राजबाला को ‘शहीद’ का दर्जा दिया। पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अब्दुल कलाम के चित्र पर भी ऐतराज़ जताया जा चुका है|