Ad

लोहिया ग्राम में सोलर लाइट की तारों में ढीले पन के लिए निदेशक नेडा के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश

[लखनऊ]लोहिया ग्राम में सोलर लाइट की तारों में ढीले पन के लिए निदेशक नेडा के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश
अखिलेश यादव ने निदेशक नेडा के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए
यूं पी के सी एम अखिलेश यादव ने आज मोहन लाल गंज तहसील के लोहिया ग्राम भसिंडा का अौचक निरीक्षण किया |निरीक्षण के दौरान सी एम ने लोहिया ग्रामीण आवासों में बिजली आपूर्ति के लिए लगाई गई सोलर लाइट व्यवस्था को भी देखा|इस व्यवस्था के तारों को उन्होंने ढीला पाया|इसे संज्ञान में लेते हुए सी एम ने निदेशक नेडा के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश
दिए|मुख्य मंत्री ने अधिकारीयों+कर्मचारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि इन ग्रामों का विकास निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाना चाहिए इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी |
सी एम ने प्राथमिक पाठशाला के मध्यान भोजन की गुणवत्ता को भी चखा
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा पांच वर्षों में १० हजार ग्रामों का चयन करके विकास का लक्ष्य रखा गया है|सी एम के साथ लोक निर्माण मंत्री शिव पाल यादव और पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी भी थे