Ad

विकास के लिए जूझते हुए बिहार में महात्मा गांधी की विश्व में अब तक की सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

विकास के लिए जूझते हुए विशेष राज्य का दर्जा मांगने वाले बिहार में महात्मा गांधी की विश्व में अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वसंत पंचमी की सुबह अनावरण किया। गांधी मैदान में स्थापित इस 40 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का बेस 34 फीट और पूरी प्रतिमा 74 फीट ऊंची बताई जा रही है | प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू की यह प्रतिमा बगैर किताब पढ़े लोगों को आजादी की लड़ाई की कहानी बताएगी। आने वाली पीढि़यों को देश की आजादी में दी गई कुर्बानी की याद दिलाएगी। यह लोक शिक्षण में सहयोगी होगा। प्रतिमा में एक ओर नमक सत्याग्रह और 1930 का दांडी मार्च, दूसरी ओर भारत छोड़ो आंदोलन, 1942 की अगस्त क्रांति, तीसरी ओर चंपारण सत्याग्रह तथा चौथी दिशा में स्वावलंबन के प्रतीक चरखा को दर्शाया गया है। मालूम हो कि गांधी मैदान से ही जेपी आंदोलन की शुरूआत हुई थी और देश के कई महान नेताओं ने जनता को संबोधित किया था।

Comments

  1. Ardith Lemus says:

    A kitchen ladder + my canine underfoot = constant tripping

  2. Otis Kettler says:

    I just want to mention I am just new to blogging and site-building and absolutely loved you’re blog. Almost certainly I’m likely to bookmark your blog post . You surely come with fabulous posts. Regards for revealing your website page.