Ad

व्हाट इज गोइंग आन प्रफुल्ल डू सम थिंग

पार्लियामेंट के सेन्ट्रल हाल में आज दो वाक्य बोले गए जिनसे देश में मौजूदा राजनितिक हालात समझे जा सकते हैं|
सेन्ट्रल हाल में आउट गोइंग प्रेसिडेंट श्रीमती प्रतिभा पाटिल की विदाई समारोह मनाया गया अंत में सांसदों के लिए
हाई टी का आयोजन हुआ | एन सी पी प्रमुख शरद पवार बिना चाय पिए ही अपने निवास के लिए निकल गए उनके सहयोगी
प्रफुल्ल पटेल और यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी आमने सामने आ गए श्री पटेल ने मर्यादा वश श्रीमती सोनिया का
अभिवादन किया तब श्रीमती सोनिया ने कहा की व्हाट इज गोइंग ऑन प्रफुल्ल डू सम थिंग [क्या हो रहा हैप्रफुल्ल कुछ करो]
एन सी पी की नाराजगी से व्यथित यूं पी ऐ की अध्यक्षा पवार को मनाने के बाद अब उसके सहयोगी तक से भी समस्या के समाधान
की अपेक्षा कर रही हैं |वर्तमान परिस्थितिओं से सरकार परेशान है और एन सी पी है की मानने का नाम ही नहीं ले रही
ऐसा भी कहा जा रहा है की एन सी पी महाराष्ट्र में अजित पवार[शरद पुत्र]की ताजपोशी शरद पुत्री को सेंटर में मंत्रालय और दागी
सांसदों मंत्रिओं को सरंक्षण के लिए सरकार को ब्लैकमेल किया जा रहा है|
जब श्रीमती सोनिया ने यह जुमला कहा तब पीछे से आ रही भाजपा की नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने झट कहा की डू नोट डू एनी थिंग
प्रफुल्ल [कुछ मत करो प्रफुल्ल] अर्थार्त विपक्ष इस समय एन सी पी और यूं पी ऐ में झगड़े का आनंद उठा रही है और सत्ता का छींका टूटने की आस में है