Ad

१७ जातियों के बाल्मीकि समाज ने भी यूं पी के मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व माँगा

बाल्मीकि समाज ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के मंत्रीमंडल में प्रतिनिधित्व नही दिए जाने पर विरोध जताया है और मंत्री मंडल में बाल्मीकि जाति को स्थान दिए जाने की मांग की गई है|
महर्षि बाल्मीकि दलित उत्थान समिति के अध्यक्ष कैलाश भारती के हस्ताक्षरों से एक खुला पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के नाम भेजा गया है|इसमें २०१४ के लोक सभा चुनावों के मध्य नज़र बाल्मीकि समाज के समर्थन को सुनिश्चित करने के लिए मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व की मांग की गई है|
कैलाश भारती और जगदीश ने बताया कि १७ जातिओ के इस समूह के प्रदेश में लाखों सदस्य हैं फिर भी इस समाज कि उपेक्षा की गई है यह उचित नहीं है|गौरतलब है कि इससे पूर्व सपा की सरकार में प्रभु दयाल बाल्मीकि को मंत्री पद दिया गया था लेकिन सत्ता की इस पारी में पहले ४८ और अब १२ अर्थात कुल ६० मंत्रियों में से एक भी बाल्मीकि मंत्री नहीं बनाया गया है|

Comments

  1. Paris Cuzick says:

    Hoo Boy, It’s really a good factor I’m tied up operating all three days. No plan what I could drag property! And less than twenty miles from my garage!

  2. I just want to tell you that I am very new to blogging and truly loved this web blog. Most likely I’m going to bookmark your blog post . You absolutely come with beneficial stories. Cheers for revealing your web site.