Ad

यूंपी के सीएम अखिलेश यादव का फलावदा में भरपूर स्वागत हुआ तो काले झंडे भी दिखाए गए

samajvadi party[मेरठ ]यूंपी के समाजवादी सीएम अखिलेश यादव ने बारिश+ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए 200 करोड़ रुपयों की सहायता की घोषणा की |अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम ने मेरठ में करोड़ों रुपयों की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास+लोकापर्ण किया।|
श्री यादव ने मवाना तहसील के फलावदा में सद्भावना रैली को भी संबोधित किया।इसके बावजूद पारम्परिक साम्प्रदाइकता का मुद्दा मुख्य बिंदु रहा |।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गन्ना किसानों की हर हाल में मदद करेगी। बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से पांच सौ करोड़ मांगे गए थे जो नहीं मिले उसके बावजूद किसानों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार के खजाने से 200 करोड़ रुपया दिया गया है, आवश्यकता हुई तो और भी दिया जाएगा |
लैपटाप नहीं मिलने से आक्रोशित कुछ लड़कियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को काले झंडे भी दिखाए।
शाहिद मंजूर +अतुल प्रधान+सुरेन्द्र नागर+हरपाल सैनीआदि मंच पर उपस्थित थे akhilesh yadav in flavada