Ad

अमेरिकी सांसदों ने सिखों को धार्मिक प्रतीक चिन्ह धारण करने की छूट देने की वकालत की

अमेरिका में सिखों को पगड़ी पहनने पर लगी रोक हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है अमेरिकी सांसदों ने भीपगड़ी पर लगी पाबंदी को समाप्त करने की अपील की है पेंटागन से सेना में काम कर रहे सिखों पर लगी पाबंदी खत्म करने की अपील की|भाषाके ललित के झा के अनुसार सौ से अधिक अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने पेंटागन से सेना में काम कर रहे सिखों के धर्म प्रतीक चिन्ह [१]दाढ़ी रखने,[२]पगड़ी पहनने और दूसरी धार्मिक चीजों पर लगी पाबंदी में छूट देने की अपील की है।गौरतलब है कि सिख धर्म में पांच ककार धारणकिये जाते हैं जिनमे पगड़ी के साथ केश+कंघा+कडा+कच्छा +कृपाण हैं |अम्रेरिका की सेना में सिखों को भी अपने धर्म प्रतीक धारण करने की छूट नही हैं| इस रोक को हटाने के लिए सिखो दवारा लम्बे समय से मांग की जा रही हैं